Wednesday, September 17, 2014

राजधानी के 7000 बच्चों का भविष्य अँधेरे में .... स्कुल ने बिल्डिंग डेंजरस होने की बात कह कर अगले सोमवार से बंद करने का दिया नोटिस

अनिल अत्री  दिल्ली ...
ANIL ATTRI DELHI ......



 
राजधानी के 7000 बच्चों का भविष्य अँधेरे में  .... स्कुल ने बिल्डिंग डेंजरस होने की बात कह कर अगले सोमवार से बंद करने का दिया नोटिस  .... बच्चों के पढ़ने का नहीं किया कोई वैकल्पिक व्यवस्था  .... मामला बुराड़ी का है  … 
वीओ  1  
उत्तरी दिल्ली के हद पर बसे बुराड़ी में स्कूलों का तो पहले से हो घोर आभाव था.... बच्चों की संख्या बीसियों हजार से ज्यादा है , लेकिन बैठने के लिए कमरे तक नहीं है.... बच्चों को एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन स्कुल बुलाया जाता था  .... उस पर भी इस नए शेषन में दो महीने शिक्षकों के आभाव में निकल गए  .... अब जब शिक्षक आये तो स्कुल ने बिना किसी से बात किये स्कुल की दिवार पर स्कुल बंद करने का नोटिस लगा दिया   …
बाईट --लवलीन (छात्रा ) ....पीला और काला टॉप। .... यहां पर पहले तो बिल्डिंग की छत गिरी उस समय तो सही कराया नहीं 6-7 महीने हो गए अब कह रहे है की टेंट लगाएंगे....हमारे बोर्ड के पेपर है हमें प्रक्टिकल चाहिए की नहीं चाहिए। …… ??   
बाईट---डॉली चौधरी (छात्रा )…  लाल चुनरी का सलवार सूट। .... पहले हमारे स्कूल में टीचर्स नहीं थी कोर्स पूरा नहीं हुआ और अब जब टीचर्स आये है तो बिल्डिंग खराब है और हमें शिफ्ट करने को कह रहे है।
बाईट- काजल (छात्रा ) ……… लाल रंग का टॉप। …। ये लोग कह रहे है की यही पर टेंट लगाकर पढ़ाएंगे। … हमारे अच्छे मार्क्स कहाँ से आएंगे जब हम पढ़ ही नहीं पाएंगे क्या हम धक्के खाएंगे। ……
बाईट---लक्ष्मी  (छात्रा )…खुले बाल में शर्त पहने हुए। …… दो महीने पहले से ही टीचर्स नहीं थी इनके पास तो बोले एग्जाम पोसपोन् हो जायेंगे पर हम तो 12 में है हमारे एग्जाम कैसे पोसपोन् होंगे। … स्कूल में ना पानी है ना सफाई। ....... 
वीओ  2  
स्कुल प्रशासन का कहना है की स्कुल की ईमारत जर्जर हो गई है , जिसे तोड़ कर बनाया जायेगा  … लेकिन अभिभावकों का कहना है की ईमारत पिछले पांच साल से जर्जर है  इसलिए इसे तोडना ही था तो गर्मियों के छुट्टियों में तोडा जाना चाहिए था  .... और अगर अब भी तोडना है तो पहले बच्चों के पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए  … वही स्कूल के प्रिंसिपल इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं। …… 
बाईट -लक्ष्मी प्रसाद। …अभिभावक। …  लाल सफ़ेद लाईन की कमीज में। ……हम सब यहां पढ़े है 25 साल से देख रहा हूँ ये स्कूल 5-6 साल से खराब हो गया है इनको अब पता चल रहा है। …बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा। …
बाईट--  प्रिंसिपल। .... हलकी नीली सर्ट में बैढे हुए। …मैं कुछ नहीं कह सकता मुझे पहले परमिसन चाहिए होती है आप को भी हमारे अधिकारियों से परमिसन लेनी होगी। …। 
वीओ  3 
स्कुल प्रशासन ने बच्चों को दूसरे स्कुल में ट्रांसफर करने की बात कह रहे हैं  , लेकिन इलाके में ट्रांसपोर्टेशन की उचित व्यवस्था न होने के कारन छात्र और अभिभावक इस पर राजी नहीं हो रहे हैं  .... वहीँ बच्चे टेंट में बैठ कर पढ़ने को तैयार नहीं है  .... ऐसे में स्थानीय विधायक ने आने वाले दिनों में एजुकेशन डाइरेक्टर से मीटिंग कर मसले को सुलझाने की बात कह रहे हैं  .... 
बाईट---संजीव झा , स्थानीय विधायक। …लाल कुर्ते में ....... मैं बात करता हूँ कल एक जॉइंट मीटिंग रख रहे है जिसमे देखंगे क्या समाधान हो सकता है। … एक बात तो तय है की बच्चो की शिफ्ट नहीं किया जाएगा। ……  
बाईट---
वीओ  4  
ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन बच्चों की है जो दसवीं और बारहवीं में हैं  .... क्यूंकि अभी तक पढाई हो नहीं पाई , और आगे होने की सूरत भी नहीं दिख रही  .... फिर इन बच्चों का क्या होगा ये बुराड़ी के लोगों के लिए यक्ष प्रश्न बनता जा रहा है
अनिल अत्री  दिल्ली ...
ANIL ATTRI DELHI ......

 

No comments:

Post a Comment