Thursday, January 19, 2012

अधिकारी सांसद को बीच में ही छोड़ बुराड़ी से पहले ही वापिस भाग गये

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मेन सडक के काम का जायजा लेने पहुंचे कोंग्रेस के एरिया सांसद व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अगरवाल ...DC समेत सभी अधिकारी सडक समस्या देखने गये तो यह दौरा कोंग्रेस कि रैली में तबदील हुआ तो DC समेत सभी अधिकारी सांसद को बीच में ही छोड़ बुराड़ी से पहले ही वापिस भाग गये ..असली समस्या बुराड़ी से भी तीन किलोमीटर आगे थी वहा तक ऑफिसर गये ही नही और सांसद साहब भी गाड़ियों के काफिले व झंडों व स्वागत समारोहों में विलीन हो गये और समस्या देखने कि बजाय स्वागत समारोह में उलझ गये ..ये सब हो रहा था कोंग्रेस के निगम टिक्तार्थियो द्वारा ....
वी ओ 1 दिल्ली में निगम चुनावों कि सरगर्मी कामों का श्रेय लेने के बहाने शुरू हो चुकी है ..बुराड़ी इलाके कि मेन सडक सालों से जर्जर हालात में है और पूरी दिल्ली में बुराड़ी रोड कि बदहाल स्थिति कई बार चर्चा का विषय रही है ..अब इस सडक पर काम शुरू हुआ है और श्रेय लेने कि होड़ जारी है ..पहले एम् सी डी ने उद्घाटन किया ..MCD के मेयर ने नारियल फोड़ा ..बोर्ड लागाये ...आज कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व एरिया के संसद जयप्रकाश अग्रवाल ने दौरा किया और श्रेय लेने कि कोशिश कि ..पूरा इलाका जाम हो गया ..होर्डिंगों से सडक भर हर खम्भा भर गया ...कोंग्रेस जिंदाबाद के नारे व झंडे फराने लगे ..सडक देखने कि बजाय कोंग्रेस कि रैली बन गई ..और MCD के डी सी समेत सभी अधिकारी बीच में दौरा छोड़ भागे ..पूरे इलाके में गाड़ियों के सायरन व नारे गूंज रहे थे ..तीन घंटे तक पूरा इलाका जाम हो गया ...आम लोग जाम में फंस गये और परेशानी से जूझते रहे .लेकिन सांसद साहब को जय जय कार में लोगों कि समस्या दिखाई नही दी ..बुराड़ी बाईपास से नथुपुरा तक नो जगह स्वागत समारोह टिकट चाहने वालों ने किये और सडक तो सांसद साहब देख ही नही पाए ...
बाईट - राजपाल राणा ( स्थानीय निवासी ) पहचान - काले कोट में - टेक्स्ट - कुछ नही लोगों को परेशान किया ..तीन घंटे तो मै जाम में फंसा रहा ..ऑफिसर लोग बीच से भाग गये ये कोंग्रेस कि रैली थी ..
वी ओ 2 यहा सडक निर्माण का श्रेय लेने कि होड़ लगी है ..अग्रवाल जी खुद मानते है कि पैसा मेने मंजूर कराया मै पैसा लाया और निगम ने उद्घाटन में मुझे बुलाया भी नही मै ये गलत फहमी दूर करने आया हूँ ..हम एक दिन कमलनाथ जी को भी एक दिन लायेगे ताकि पता चले कि पैसा उन्होंने दिया था ....
बाईट - जय प्रकाश अगरवाल ( सांसद - व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ) - टेक्स्ट- पैसा मेने मंजूर कराया मै पैसा लाया और निगम ने उद्घाटन में मुझे बुलाया भी नही मै ये गलत फहमी दूर करने आया हूँ ..हम एक दिन कमलनाथ जी को भी एक दिन लायेगे ताकि पता चले कि पैसा उन्होंने दिया था ....
वी ओ 3 अब ये सडक सालों में बनने लगी है तो काम में पेड़ व खम्भे आगे आये तो सडक को जैसे तैसे मोड़कर बनाया जाने लगा और लोगों ने विरोध किया काम रूक गया और सांसद साहब व DC समेत सभी अधिकारी बिना ये समस्या का निदान करवाए चले गये ..एक बार फीर बुराड़ी के लोग राजनीति के शीकार हो गये ..........
अनिल अत्री दिल्ली ...................
Click for video on Play.

No comments:

Post a Comment