200 नारियल टूटे पर गली नही बनी
झड़ोदा वार्ड में हो रही है कामों कि जांच और निगम पर लग रहे है प्रश्न चिह्न ?आदर्श विकास समिति झड़ोदा द्वारा पूरे वार्ड के कामों कि जाँच जारी है और एम् सी डी पर सवाल खड़े हो रहे है . झड़ोदा 25 फूटा मेन रोड पर सालों पहले रोड कटिंग हुई . जल बोर्ड ने पानी कि लाइने बिछाई और आर टी आई कि माने तो जल बोर्ड ने महीनों पहले रोड को दुबारा बनाने के लिए रोड कटिंग के पैसे जमा करा दिये थे . काम भी कई महीने पहले बनकर तैयार है लेकिन रोड कटिंग के पैसे से रोड नही बना .. रोड पर लोग बड़े बड़े पथरों से टक्करा रहे है और जैसे ही लोगों के पाँव से पत्थर टकराता है तो उसी वक्त लोगों को अपने निगम पार्षद कि याद आती है. लोग अधिकारियों तक नही पुहुँच पाते वे तो उन्हें जानते है जिन्होंने चुनाव के वक्त बड़े बड़े वादे किये थे . हरिजन बस्ती कि गली नम्बर आठ को करीब 80 मीटर ही बनाया गया है और महीनों से काम बंद है लोगों ने भी मान लिया है कि काम पर फूल स्टॉप लग चुका है पर आर टी आई कि माने तो ये गली 200 मीटर बनी है . अब बाकी कि गली क्यों नही बनी इसका उत्तर बाल्मीकि कालोनी के लोगों को नही मिल रहा है . निगम पार्षद गौरव खारी का कहना है कि गली बनेगी अभी आसपास कि गलियों में काम जारी है बाद में दुबारा फिर इस गली का नम्बर आएगा . पर आर टी आई के हिसाब से अंतिम तिथि भी बीत चुकी है पर काम नही . अब लोगों को इंताजर है कि बाकी कि गली भी बनेगी . इसी गली के पास रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि उसकी गली में कम से कम 200 बार नारियल तोड़ उद्घाटन हो चुके पर पर आज तक गली बनी नही .अब हम चुनाव में इन लोगों को बतायेगे .
Anil Attri............
No comments:
Post a Comment