Tuesday, June 14, 2011

10 वीं और 12 के जाली सर्टिफिकेट





10 वीं और 12 के जाली सर्टिफिकेट
वह खुद को डॉक्टर बताता था....तीन तीन शादियाँ कर चुका है...और एक दर्जन से ज्यादा उस पर मुकदमें है...स्थानीय निकाय से लेकर विधान सभा और सांसद तक चुनाव लड़ चुका है और आगामी विधान सभा चुनाव में मथुरा से बीएसपी की टिकेट से चुवाव लड़ने कि तैयारी में है...लेकीन ठग इतना बड़ा कि वह लोगों को 10 वीं और 12 के जाली सर्टिफिकेट ही नहीं बनाकर देता था बल्कि खुद का एक बोर्ड बनाकर देशभर के 330 स्कूलों को बोर्ड कि मान्यता भी दी रखी थी...शिकत के बाद पुलिस ने नकली ग्रहक बनाकर जाल बिछाया और मांगेराम आचार्य को इसके तीन अन्य कर्मचारियों सहित गिरफ्तार कर लिया..
इस शानदार टाटा सफारी कार के साथ खड़े सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने यह शख्स नेता लगते ही नहीं बल्कि है भी...ये स्थानीय निकाय, विधान सभा से लेकर सांसद तक का चुनाव लड़ चुके है...पुलिस थाने में खड़ी इस टाटा सफारी पर बीएसपी का झंडा है और दावा है कि इन्हें बीएसपी हाईकमान से मथुरा से विधान सभा चुनाव कि हरी झंडी भी मिल चुकी है...लेकीन यह दिल्ली के तिमार पुर थाने में पुलिस के शिंकजे में क्यों जकड़ा है..? पुलिस का आरोप है कि मांगेराम आचार्य नाम का यह शातिर शख्स देशभर में एक फर्जी बोर्ड ही नहीं चलात बल्कि लोगों को उनकी मांग के अनुसार 10 वी और 12 वी कि जाली सर्टिफिकेट भी बनाकर देता था...दिल्ली के गोपाल पुर इलाके में कोई भी आकर इनके दफ्तर में डिग्री बनाने कि अर्जी देता और यह उसे उसके मनचाहे अंकों वाली डिग्री बनाकर दे देता...सूचना के बाद पुलिस खुद नकली ग्राहक बनाकर पुहुची तो उसे भी केवल आठ हज़ार रुपये में बिना परीक्षा के ही सर्टिफिकेट थमा दिया..जिसके बाद पुलिस ने इसे धर दबोचा..
पुलिस के अनुसार इसने तीन शादियाँ कर रखी है..और इस पर 16 मुकदमें दर्ज है...तिमार पुर थाने का बीसी है...लेकीन पुलिस कि गिरफ्त में ही इसके चहेरे एसी मुस्कान है जैसे ये मुकदमें नहीं तमगे हो.....यह गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर देश भर में घूमता है...अब भी यह नेताओं कि भाषा बोल रहा है...यह फर्जी डिग्री नहीं बनता..वह तो डॉक्टर है और बीएसपी कि टिकेट से मथुरा से विधान सभा चुनाव लड़ने कि हरी झंडी हाईकमान से मिल छुई है...
बाईट---मांगे राम आचार्य ( आरोपी)
( बीएसपी का कार्यकर्त्ता हूँ..इस बार मेरठ से चुनाव लड़ने जा रहा हूँ..ऊपर से टिकेट पक्की हो चुकी है..में तो डॉक्टर हूँ....पुलिस झूठा फसा रही है..)
xxxxमांगे राम राजनीति कि महत्वकांक्षा के घोड़े पर सवार था..लिकिन बिना पैसे राजीनीति नहीं चलाती..लिहाज़ा इसने पहले गोपाल पुर में अपने घर पर ही जाली सर्टिफिकेट बनाने का काम शुरू किया..जिसे देशभर में इस कदर फैलाया कि इसने खुद का सीबीईसीए से मिलता जुलता खुद का एजुकेशन बोर्ड " बोर्ड ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, दिल्ली " ही बना डाला...स्कूलों और स्टुडेंट्स को भरोसा देने के लिए इसने इसे इंटरनेट पर भी साईट बना दी..यह और आगे बदता इसे पहले ही पुलिस ने इसे जाल बिछाकर धर दबोचा...अब पुलिस इसकी भी जांच कर रही है इसने अब तक कितने लोगों को कहना कहाँ सर्टिफिकेट बेचे..साथ ही इसके वेबसाईट भी बंद करने जा रही है...इस सबके बावजूद भी यह शातिर शख्स हसता हुआ पुलिस कि गिरफ्त में जेल जा रहा है...यह ठगी और राजनीति का इतना माहिर खिलाड़ी बन चुका है कि इसे इसका बिलकुल भी डर नहीं है...

ANIL ATTRI DELHI

1 comment: