Monday, April 18, 2011

बच्चे का शव देख किसी की भी रूह काँप जाए ...



बच्चे का शव देख किसी की भी रूह काँप जाए ...बच्चों के साथ वो सब हो रहा था जो में यहाँ नही दिखा सकता ....
एक पीड़ित बच्चे से मैंने आश्रम जाकर बात की ..यदि आप भी इस बच्चे से बात करें और चोट के निशान देख ले तो आप आंसू नही रोक पायेगें ...
ये सब राजधानी में हो रहा है ..मासूम बच्चे फेक्ट्रियों मै काम कर रहे है .देश की राजधानी मै ही हर महीने दर्जनों बच्चे एन जी ओ निकाल लाती है पर सरकारी अमला एक भी बच्चा नही छुडा पाता कारण साफ है ...
क्या लेबर डीपार्टमेंट को समाप्त कर देना चाहिए ..ये कुछ नही कर पा रहा है सिर्फ पैसे वसूली के ?????????????
क्या इस केश मै लेबर डिपार्टमेंट पर भी हत्या का मुक्क्दमा दर्ज हो ?????????
ये सब आठ से दस साल के बच्चे बिहार के मधुबनी के छोटे छोटे गांवों से माँ बाप को सपने दिखाकर लाये गए थे ..
भारत नगर में बाल मजदूर कि पीट पीट कर हत्या किये जाने पर अब प्रशासन भी हरकत में आया है..आज लेबर विभाग की टीम भी वजीरपुर जे जे कोलोनी में उस फेक्ट्री में पहुंची जहाँ मर्तक मोईदून काम करता था..पुलिस ने भी एक टीम बिहार रवाना की है...हांलाकि आरोपी अभी भी पुलिस कि पकड़ से बाहर है..
भारत नगर के वजीर पुर जे जे कोलोनी में बाल मजदूर कि पीट पीट कर हत्या किये जाने कि खबरों के बाद लेबर विभाग भी हरकत में आया है..आज लेबर विभाग कि टीम ने उस मकान का मुआयना किया जहाँ मोएयूदीन कि मोत हुयी थे...तंग गली के छोटे से और घुटन भरे मकान कि हालत देखर लेबर विभाग के लोग भी दंग थे..यह मकान आरोपी मालिक कलीमुल्ला ने किराये पर लिया था..इस बीच पुलिस को मर्तक बच्चे कि फोटो भी मिली है जो उस मासूम पर हुयी जुल्म कि कहानी कह रही है...फोटो देखर ही उस दरिन्दे कि दरिंदगी का पता लगता है....कहाँ यह भी जा रहा है कि इस मासूम कि मौत के बाद भी करीब दो दिन तक उसके शव को इस मकान में ही रखा गया...रोज सब कुछ ऐसे ही चलता रहा जैसे कुछ हुआ ही न हो...जबकि पुलिस का कहना है कि शव कितने दिन पुराना है यह तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ होगा लेकीन पुलिस ने मकान मालिक और उसेक कुछ रिश्तदारों के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज किया है...पुलिस ने काली मुल्ला के खिलाफ 302 , 201 , 23 और 26 धरा के तहत मामला दर्ज किया है...
.............. शनिवार को इस मकान में मोईदुन कि पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थे..और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे आज़ाद पुर के कब्रिस्तान ले जाया गया लेकीन कब्रिस्तान मौलवी ने बच्चे के शव कि हालत देख पुलिस को सूचना दे दी..और उस दरिन्दे कि दरिंदगी सामने आ गयी...और सामने आया यह सच भी कि इस तरह कि कई बच्चे इस दरिंदगी के शिकार हुयी है..इस घटना के बाद से पुरे इलाके में सनसनी है और हा कोई इसकी निंदा कर रहा है लेकीन उस बिंदी वाली गली के लोगों कि बोलती बंद है जहाँ इस तरह कि कई फेक्टरियाँ धद्दल्ले से सालों से चाल रही है..ऐसा भी नहीं है कि यह सब पुलिस प्रशासन को पता न हो..इस कालोनी में कई बार छापे भी पड़े और कई बच्चे पकडे भी गये..बावजूद इसेक यहाँ बच्चों पर जुल्म कैसे हो रहा है..जाहिर है बालमजदूरी के खिलाफ चाल रही सरकारी मुहिक केवल दिखावा है.........
क्या लेबर देन डीपार्टमेंट को कतम कर देना चाहिए ..ये कुछ नही कर पा रहा है सिर्फ पैसे वसूली के ?????????????
क्या इस केश मै लेबर डिपार्टमेंट पर भी हत्या का मुक्क्दमा दर्ज हो ?????????
अनिल अत्तरी दिल्ली ....

No comments:

Post a Comment