Tuesday, February 8, 2011

आदमी का आचार ....




आदमी का आचार ....
जी , देश कि राजधानी मैं आ सकता हैं आदमी का आचार ....वो जरूर आयेगा .....पैसे के लालची उस आचार को फेकेगें नही ....बल्कि डिब्बे पेक कर बेचेंगें ..... हम उसे होटलों मैं भी शान से खायेगें ...हमें पता तक नही होगा कि ये आदमी का आचार हैं .........
इस अचार मैं वेसे तो खतरनाक कमिकल तो होते ही हैं ...साथ मैं उसको गलाने सड़ाने का खतरनाक काम भी ....ऐसा खुलासा हुआ देश राजधानी दिल्ली मैं ....जहा घरों मैं आचार कि फेक्ट्रियां चल रहि हैं .... बडे बडे कुएं खोदे गये हैं उन्हें पक्का करके उनमें कमिकल भरा जाता हैं ..कमिकल मैं फल व सब्जियां डाली जाती हैं .....अब ये फल व सब्जियां कई दिनों तक इसमें सड़ते हैं ..फिर तेयार होता हैं हमारा लजीज स्वादिष्ट आचार ....खाना तो दूर आदमी इसमें गिरे तो क्या हो जाए ....
दिल्ली मैं भगत राम नाम का 62 साल का बुजुर्ग कर्मचारी गलती से इसी आचार का काम करते वक्त इसी आचार के 20 /25 फीट गहरे कुए मैं गिर गया ...उसे निकालने दूसरा लडका कुँए मैं कूदा वो बेहोश हो गया और बुजुर्ग कि मोत हो गई ....भगत के शव को संजय गांधी अस्पताल मैं ले जाया गया हैं ..और घायल का इलाज चल रहा हैं ...जिस कुँए मैं भगत राम गिरा वो आचार से भरा था ....क्या अब वो आदमी को खाने वाला आचार आदमी खायेगें ....
समाचार चेनल व पत्र उसे लापरवाही से मोत दिखा रहे हैं वे इस आचार के खतरनाक खेल को नही दिखा रहे .... घटना आठ फरवरी 2011 कि हैं .....
अब सावधान रहना आचार से आपके आचार बदल सकते हैं .....



अनिल अत्तरी दिल्ली ..........

1 comment:

  1. good..but they were not making any mango pickle..the incident happened inside a factory only....
    postmortem was conducted at Sanjay Gandhi...memorial ...hospital... Anit Attri is the king of Outer Delhi....

    ReplyDelete