Wednesday, February 9, 2011
क्या यहाँ पहले से एम्बुलेंस नही होनी चाहिए थी ....................
क्या यहाँ पहले से एम्बुलेंस नही होनी चाहिए थी ....................
बुधवार दोपहर बाद सेंटर दिल्ली के कनाट प्लेस इलाके मैं बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर जाने से सात लोग घायल हो गये .....घायल मजदूरों को RML अस्पताल मैं भर्ती कराया गया हैं ...दरअसल आज कनाट प्लेस इलाके के KG कर्जन रोड पर पुरानी इमारतों के गिराने का काम जारी था ...यहाँ कई विभागों के अलग अलग ऑफिस थे ..ये सब जरजर थे ..इनसे साफ था की कभी भी हादसा हो सकता हैं ..इसी डर से इन्हें गिराया जा रहा था ..गिराते वक्त कोई सावधानी नही बरती गई............................ बिना अच्छे सुरक्षा उपकरणों के ये बिल्डिंग गिराने का काम हो रहा था कि अचानक एक बड़ा हिसा दीवार का इन मजदूरों पर गिरा और घायल कर दिया ..इन्हें RML मैं भर्ती कराया गया हैं ...यहाँ इमारत गिराने वाले विभागों कि एकदम लापरवाही हें ..इन लोगों ने इतनी खरनाक इमारत गिराते वक्त पहले से एम्बुलेंस क्यों नही खड़ी कि ..यहाँ मजदूर घटना के बाद पड़े तडफ रहे थे जिन्हें दूसरे लोग व मीडिया कि गाड़ियां अस्पताल लेकर भागी ..एम्बुलेंस आई तब तक ये लोग अस्पताल पहुंच चुके थे ..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दुर्भाग्यपूर्ण है अत्री जी... जहां दुनिया वालों पर अपनी धाक जमाने के लिए चालीस करोड़ का गुब्बारा दिखाया जाता है(या कहिए करोड़ो खाया जाता है) वहीं जनसुविधाएं न के बराबर विकसित हैं॥ पुलिस नेताओं की सुरक्षा मे, एंबुलेंस राजनीतिक जलसों मे, और नेता भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं...
ReplyDelete(कृपया टिप्पणी से शब्द पुष्टीकरण हटा दें। सेटिंग मे जाकर)