Tuesday, January 18, 2011

आप सभी सादर आमंत्रित हैं ....................

आप सभी सादर आमंत्रित हैं ....................

हिंदी वेब पत्रकारिता और कार्यशाला का आयोजन दिल्ली के बाहरी जिला रोहिणी सेक्टर - 3 मै 22 जनवरी 2011 को किया जा रहा है I इसके बारे मै हिंदी के जाने माने व्यग्यकार व वेब पत्रकार श्री अविनाश वाचस्पति जी से मेरी प्रथम तो लिखचित पर दूसरी बार दूरभाष पर वार्तालाप हुई जिसमें मेने श्री अविनाश वाचस्पति जी से दिल्ली मै वेब पत्रकारिता हिंदी ब्लॉग आदि सिखाने कि गुजारिस कि I श्री अविनाश वाचस्पति जी ने हिंदी के लिए पल भर मै हामी भर दी और तुरंत हिंदी कि सेवा के लिए हमेशा कि तरह तेयार हो गये I अब तलास ऐसी जगह कि थी जो मेट्रो के नजदीक हो और जहां कुछ सो लोग समा सके मेरी बात किसी माध्यम से JIMS कॉलेज से हुई I JIMS इंस्टिट्यूट ने स्थान व सुविधाए देने के लिए स्वीकृति दे दी I दिन चुना गया शनिवार 22 जनवरी 2011 . इस कार्यशाला मै श्री अविनाश वाचस्पति जी वेब पत्रकारिता लिखने , ब्लॉग लिखने , फोटो पेस्ट इसके नियम क़ानून आदि सिखायेगे साथ ही दिल्ली के दर्जनों पत्रकारों व वेब से जुड़े लोगों का मिलन भी होगा I आपसे अनुरोध है कि आप भी जरूर पधारें और हिंदी के विकास मै सहयोग दें I
मै अनिल अत्री इसके लिए श्री अविनाश वाचस्पति जी व JIMS इंस्टिट्यूट का शुकरगुजार हूँ जिन्होंने इस नेक काम के लिए स्वीकृति दी I
स्थान - प्लाट नबर -2 , कम्युनिटी सेंटर ,
JIMS इंस्टिट्यूट रोहिणी सेक्टर - 3
दिल्ली - 110085

अनिल अत्री 09717364000
anilattri.reporter@gmail.com

रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से पांच मिनट का रास्ता ...

1 comment:

  1. 19 जनवरी सुबह अविनाश वाचस्पति जी ने सूचना दी कि इस कार्यशाला मै प्रसिद्ध कवि , गजलकार , नाटककार पद्म सिंह जी भी मार्ग दर्शन के लिए सहमत हो गये वो भी 22 जनवरी को यहाँ दर्शन देंगें ...बहुत ख़ुशी हुई ...
    जय हिंदी ................
    अनिल अत्री

    ReplyDelete