Wednesday, December 22, 2010

मजदूर का सिर उपर तीसरी मंजिल पर रह गया और धड निचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गया ..







बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फेक्ट्री में लिफ्ट में फसने से के व्यक्ति कि मोत हो गयी...हादसा इतना भयानक था कि फेक्ट्री में काम कर रहे प्रमोद नाम के उस शख्स का सर से धड हो अलग हो गया...इस मजदूर का सिर उपर तीसरी मंजिल पर रह गया और धड निचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गया .. फायर के अधिकारियों ने चार घंटे कि मशक्कत के बाद दीवार व लिफ्ट काटकर शव को निकाला ....... नरेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है..
वी-ओ- 1 नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के इस फेक्ट्री में कम कारण वाले प्रमोद नाम के एक कर्मचारी को इतनी खौफनाक मोत मिली कि सबक दिल दहल गया...पोलीथिन बनाने कि इस तीन मंजिला फेक्ट्री में मंगलवार देर रात इसी फेक्ट्री में रह रहा कर्मचारी प्रमोद कुछ काम कर रहा था कि तीसरी मंजिल में फेक्ट्री में एक तार में उसके गर्दन फस गयी...ओर उसका सर धड से अलग हो गया..और वो लिफ्ट और दीवार के बीच फँस गया .. इस मजदूर का सिर उपर तीसरी मंजिल पर रह गया और धड निचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गया .. फायर के अधिकारियों ने चार घंटे कि मशक्कत के बाद दीवार व लिफ्ट काटकर शव को निकाला .......
बाईट---राजबीर सिंह ( फायर ऑफिसर )( इसमें कोई काम कर रहा था तार टूट गया और आदमी फंस गया निकालने का काम जारी है ....)
बाईट - मृतक कि पत्नी....अम्बियन्स मैं बाईट मै तो मोमबती लाने गई थी ..कट्टा फंसा था वो निकाल रहा था ..
वी-ओ-2 प्रमोद इसी फेक्ट्री में अपने परिवार के साथ रह रहा था.... मूल रोप से UP का रहने वाला है . लिफ्ट का तार टूट जाने से वह लिफ्ट गिरी..ओर प्रमोद कि गरदन उसमें आ गयी ओर सर ओर धड अलग हो गया.. अब ये फेक्ट्री मालिक कि गलती के साथ साथ लिफ्ट कि क्वालटी पर भी सवाल उठाती है ..... और दिखाती है कि हमारी सहायता करने वाली लिफ्ट जान भी ले सकती है ..... नरेला पुलिस मामले कि जाच कर रही है...
अनील अत्री दिल्ली ..................

No comments:

Post a Comment