Sunday, November 14, 2010

"सवेरा स्पेशल स्कूल"

बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह ने स्पर्श नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा चलाये जा रहे मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए "सवेरा स्पेशल स्कूल" का उदघाटन किया. इस अवसर पर स्कूल की मेन्टर सुधा गुप्ता और अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
भगवान् ने हम सभी को जन्म दिया है, किसी को ज्यादा तो किसी को कम काबिल बनाया है...आज बल दिवस के अवसर पर रोहिणी में ऐसे ही मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्पर्स एनजीओ द्वारा बनाये गये स्पेशल स्कूल का उद्घाटन बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने किया...इन बच्चों ने आज चाचा नेहरू का जन्मदिन भी मनाया..इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम देखा दर्शक दंग थे ओर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि ये बच्चे कहीं से भी कमजोर है.....वहीँ स्पर्श कि भी इच्छा है कि वह ऐसे ओर स्कूल खोले...
इन बच्चों के लिए तो यह दिन खास था...तरह तरह कि पोषक पहने छोटे छोटे बच्चों पर से लोगों कि नजरें ही नहीं हट रही थी...इन्होने खूब डांस दिया...जिसे देख लाल कृष्ण आडवाणी भी देर तक खुद को रोके बिना नहीं रह सके...श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होतें है..ओर देश का भविष बनाने में शिक्षा ओर स्वास्थ्य का सबसे बड़ा योगदान होता है...
रोहिणी में स्पेशल बच्चों के लिए बनाये गये "सवेरा स्पेशल स्कूल" के शुभारम्भ श्री आडवानी के अतिरिक्त गजल गायक जगजीत सिंह मौजूद थे...स्कूल के ठसाठस भरे सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच कुछ विशेष बच्चों को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किये गए. ऐसे बच्चे समाज के सामने एक चुनोती है..कि किस तरह इन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम करना हैं.
Anil Attri Delhi..

No comments:

Post a Comment