

अपने घर से घायब हुयी ढाई साल के बच्ची का शव आज सुबह उसकी नानी के घर के पीछे ही झाड़ियों में मिल गया..शरीरी पर कोई चोट के निशान नहीं है...ऐसे में यह रहस्य है उसकी मोत कैसे हुयी...शव को पोस्ट मार्टम के लिए बाबु जगजीवन राम अस्तपाल भेज दिया गया है....कौशिक एन्लेव की वाले प्रकाश की बेटी कल कन्या पूजन के समय नाना बलबीर के घर आयी थे ओर उसके बाद अपने घर चली गयी...उसके बाद वह गायब हो गयी.....घरवालों ने रात भर ढूंढा लेकीन वह कहीं नहीं मिली..इसके बाद स्वरूप नगर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी...पुलिस ने भी परिजों के साथ मिलकर ढूंडा..लेकीन वह नहीं मिले...आज जब इसका शव नानी के Ghar के मात्र 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मिली तो इलाके में सनसनी फ़ैल गयी....दामनी की मोत कैसे हुयी यह तो पोस्ट मार्टम के बाद ही साफ़ हो पायेगा लेकीन परिजनों ने किसी भी तरह की पारिवारिक रंजिस के इनकार किया है...सवरूप नगर पुलिस मामले की जाँच कर रही है...
No comments:
Post a Comment