Thursday, August 5, 2010

उत्तरी दिल्ली के नथुपुरा का दुकानदार कल शाम यमुना मैं गिर गया और अब तक भी नही मिल पाया हैं








उत्तरी दिल्ली के नथुपुरा का दुकानदार कल शाम यमुना मैं गिर गया और अब तक भी नही मिल पाया हैं ....प्रशाशन दुड़ने में लगा हैं .. दरअसल कल शाम करीब पञ्च बजे घनश्याम उर्फ घांसी राम लाईट जाने पर बाजार से लाईट जाने पर अपने कुछ साथियों के साथ पास में ही यमुना किनारे घुमने चला गया ..यहा नथुपुरा से यमुना मात्र आध किलोमीटर की दुरी पर हैं ..वही यमुना पर घूमते वक्त ये नहाने के लिए यमुना में उत्तरा और बहाव ज्यादा तेज होने के कारण वही बह गया ..वो हाथ पाँव मारता एक बार तो दिखा पर जब साथियों ने तलाशा तो नही मिला ..तुरंत बुराड़ी थाणे को कोल की गई .. फायर व पुलिस भी मोके पर आई ..उसे देर शाम तक डूंडा पर नही मिला .... सावन के महीने की चार अगस्त को धनश्याम डूबा और आज से ठीक पांच साल पहले इसकी पत्नी की भी सावन के महीने में ही चार अगस्त को एक पानी के टेंकर के निचे आने से मोत हो गई थी ...वही चार तारीख , वही अगस्त का महीना , वही सावन , वो पानी के टेंकर के निचे आ गई थी और ये पानी में डूब गया ..अब इन तिन मासूमों के लिए ये दिन अशुभ हैं ... इस दिन ने इन बच्चो को बिना माँ बाप के कर दिया ...लेकिन परिजन प्रशाशन से खफा हैं की पुलिस व फायर थोड़ी देर दूर दूर से सिर्फ ऊपर से दुडकर चली गई और नही मिल पाया ..
बाईट - देवेंदर ( डूबने वाले का परिजन )
बिरजू ( डूबने वाले का साथी . चस्मदीद )
अब ये लोग प्राइवेट गोताखोर लाकर वजीरा बाद पर बोडी को दुंड रहे हैं ....बुराड़ी थाना पुलिस यहाँ मोके पर अब नजर भी नही आ रही हैं ...

No comments:

Post a Comment