Tuesday, May 25, 2010

.जैपाल तो सिर्फ एक कोरियर का काम करता था असली आका तो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है .................

बाहरी दिल्ली पुलिस के अलीपुर थाना ने पिकेट लगाकर चेकिंग के दोरान एक थ्री वहिलर से तीन सो चोबीस किलो पचास लाख का गांजा बरामद किया .....और उस थ्री वहिलर को लिया कब्जे मै व शख्श को किया गिरफ्तार ........दरसल अलीपुर नरेला रोड पर पुलिस डेली रूटीन की चेकिग कर रही थी उसी दोरान एक थ्री वहिलर ने बचकर भागने की कोशिश की ...पुलिस ने कागज मांगे ड्राइवर ने कागज दिखा दिए ..पुलिस को उसके बचकर भागने पर शक था तो उसका सामान चेक किया ..तो संदेह वाला पाउडर मिला तहकीकात की जाच की तो पता चला की ये पाउडर गांजा है ,,वेट करने पर ये तीन सो चोबीस किलो मिला जिसकी बाजार मै कीमत लगभग पचास लाख है ..थ्री वहिलर चालक का नाम जैपाल सिंह है जो आजादपुर दिल्ली के लाल बाग़ का रहने वाला है ....इसका अपना ये थ्री वहिलर है ..ये धंधा करने वाले जैपाल को दो सो रूपये के काम के बदले पाच से छे हजार रूपये देते ...इस तरह लम्बे टाइम से जैपाल ये काम कर रहा था .जैपाल को माल किस इलाके मै पहचाना है सिर्फ इतना बताया जाता ...उसे जगह नही दिखाई जाती .ये सब जैपाल से शकूरपुर दिली का रहने वाला अजय नाम का शख्श करवा रहा था ..अजय ही इससे माल बाहर सप्लाई करवाता ...अब पुलिस ने जैपाल को गिरफ्तार कर लिया अजय फरार है उसकी तलास जारी है बाईट - छाया शर्मा ( डी सी पी बाहरी दिल्ली ) अब पुलिस इनसे पूछताछ कर इस सम्ग्लारिंग के धंधे से जुड़े दुसरे लोगों तक पहुचने की कोशिश कर रही है ....जैपाल तो सिर्फ एक कोरियर का काम करता था असली आका तो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ................. अनिल अत्तरी

1 comment:

  1. खोजी जानकारी आधारित पोस्ट / सराहनीय प्रस्तुती /

    ReplyDelete