Saturday, May 22, 2010

मुखर्जी नगर में बुजुर्ग कि बहादुरी ने पकड़वाया लूटेरा...दिन दहाड़े घर में लूट के प्रयाश को किया विफल...

--मुखर्जी नगर में बुजुर्ग कि बहादुरी ने पकड़वाया लूटेरा...दिन दहाड़े घर में लूट के प्रयाश को किया विफल...बुजुर्ग घायल...घर में घुसे तीन लूटेरों में से दो फरार..दो पिस्तोल और एक चाकू सहित लूटेरों कि कार भी पुलिस के कब्जे में...पुलिस ने किया बुजुर्ग का सामान... वी-ओ-१ मुखर्जी नगर इलाके के रहने वाले सदर बाज़ार कारोबारी ६७ साल के राजेन्द्र खोसला को ये घाव लूटेरों से लोहा लेने पर लगे है...इनके सर , हाथ पैर और बाजु हर जगह पर घाव है...इनके घर में दिन में करीब ११ बजे तीन हथियार बंद लूटेरो घुस आये और अनदार आते ही इन पर पिस्तोल तान दे..सामने पत्नी थी एक लूटेरे ने उनके मुह में पिस्तोल दाल दे..यह सब इतने अचानक हुआ कि राजेन्द्र खोसला कि पत्नी तो वहीँ बेहोश हो गयी....लेकिन राजदर खोसला उन लूटेरों से भीड़ गये...उन्हें न पिस्तोल का डर लगा और न उनके हाथों में पकडे चाकुओं का.. दो लूटेरों ने राजेन्द्र खोसला को काबू में करना चाह...उनकी गर्दन पर पिस्तोल और चाकू रख कर उनसे माल मांगने लगे...लेकिन इस बुजुर्ग ने उनकी धमकियों जबाब अपनी दमखम से दिया...अपने दोनों हाथों से उनकी पिस्तोल पकड़ छिनकर फैंक दी....इस बीच दूसरी मंजिल पर उनकी पुत्र वधु भी आवाज सुन का नीचे आयी तो वहां का नजारा देख वह भी चिल्ला पड़ी...लूटेरे भी समझ गये कि घर में ज्यादा सदस्य है..लिहाज़ा उहोने भागने में ही भलाई समझी...लेकिन राजेन्द्र खोसला ने अपनी छाती पर बैठे एक लूटेरे को मजबूती से पकडे रखा... बाईट---राजेन्द्र खोसला ( उसने मेरी गर्दन पर चाकू रखा..पिस्तोल राखी..मुझे मारा पिता यहाँ तक कि अपने दाँतों से काट खाया...लेकिन में उसे नहीं छोड़ा...उसे पकडे रखा उसकी पिस्तोले को छिनकर फैंक दी..इस बीच मेरी पुत्रवधू आ गयी..) वी-ओ-२ उस समय घर में राजेन्द्र खोसला दूसरी मंजिल पर रहने वाली उनी पुत्रवधू , एक नोकरानी और दो बच्चों सहित कुल ५ लोग घर में थे..इस बात का अंदाजा शायद लूटेरों को नहीं था.. बहादुरी इस बुजुर्ग ने ही नहीं दिखाई बल्कि समझदारी उनकी पुत्रवधू ने भी दिखाई....जब एक लूटेरा घर से बहार भगा तो वह भी उसकी पिच्चे भागी...और बहार जाकर सर मचाया..इस बीच उसे ख्याल आया कि अन्दर उनके ससुर है और लूटेरा उनेह बेदर्दी से मार रहा है तो सबसे पहले उन्होंने घर का दरवाजा बहार से बंद कर दिया..ताकि अन्दर जो लीटर है वह भाग न सकें... बाईट---रेखा खोसला ( राजेन्द्र खोसला कि पुत्रवधू ) ( में चिल्लाते हुए लूटेरे के पीछे भागी..में सोचा वह भाग रहा है...तभी मुझे ख्याल आया कि एक तो अनार डैडी को मार रहा है में तुरंत घर का दरवाजा बहार से बंद किया और जोर जोर जोर से चिल्लाई...और फिर सब लोग इकठ्ठे गो गये...) वी-ओ-3 लोगों का घुस्सा सातवें आसमान पर था...क्यों कि यह कोई पहली घटना नहीं थी...यहाँ भी पुलिस देर से ही पहुची...लेकिन अब पुलिस को अपनी इज्जत इसी में बचाती नजर आयी कि वह स्थिति कि गंभीरता को ही नहीं समझे बल्कि इस बुजुर्ग कि बहादुरी का भी सामान करे...खुद मुखर्जी नगर थाना अध्यक्ष खोसला के घर आये और फूलों से उंनका सम्मान कर उनकी बहादुरी कि तारीफ कि..साथ ही कहा कि यदि ऐसी ही बहादुरी जनता दिखाए तो ऐसे अपराधियों को पकड़ा जा साकता है.. बाईट---सतेन्द्र सिंह ( थाना अध्यक्ष ) ( हमें खोसला साहब कि बहादुरी पर गर्व है...इन्होने पूरी बहादुरी के साथ लूटेरों का मुकाबला किया..हमारे डीसीपी साहब खुद उन से मिलकर उनकी बहादुरी पर उन्हें मुबराबाद दाना चाहते है..हम जल्द ही लूटेरों को पकड़ लेंगे..जाँच जारी है..) वी-ओ-4 लूटेरों के साथ बहार और भी लोग हो सकतें है..ये सब एक रेड कलर कि कार में आये थे..पुलिस अभी अधिकारिक तौर पर तो कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन ये सब लूटेरे यूपी के मेरठ के बताये जा रहे है..अब पुलिस पकडे गयी लूटेरे से पूछताछ के बाद इसके बाकी साथियों कि तलाश में जुटी है...पुलिस को उम्मीद है कि इस बाकि लूटेरे भी जल्द ही पकडे जायेंगे...और सहाय ड के बहुद बड़ा गैंग पुलिस को के हाथ लग जाये..और कहने कि जरूरत नहीं कि यह कामयाबी पुलिस कि नहीं इस बुजुर्ग कि बहादुरी कि है...जिसे सलाम किया जाना चाहिए... अनिल अत्तरी दिल्ली

2 comments:

  1. आजकल बुजुर्ग ही पुलिस से ज्यादा तेज और बहादुर है / दिल्ली पुलिस तो सौ साल के बुजुर्ग से भी ज्यादा कमजोर हो गयी है /दिल्ली में कल पूरे देश के ब्लोगरों के सभा का आयोजन किया जा रहा है जो ,नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास जाट धर्मशाला में किया जा रहा है ,आप सबसे आग्रह है की आप लोग इसमें जरूर भाग लें और एकजुट हों / ये शुभ कार्य हम सब के सामूहिक प्रयास से हो रहा है /अविनाश जी के संपर्क में रहिये और उनकी हार्दिक सहायता हर प्रकार से कीजिये / अविनाश जी का मोबाइल नंबर है -09868166586 -एक बार फिर आग्रह आप लोग जरूर आये और एकजुट हों /
    अंत में जय ब्लोगिंग मिडिया और जय सत्य व न्याय
    आपका अपना -जय कुमार झा ,09810752301

    ReplyDelete
  2. यत्नम करोमि ........जय हिंदी ...हिन्दू ..हिंदुस्तान ........

    ReplyDelete