Thursday, May 20, 2010

बैंक से पैसे निकलवाए..मोहन के अनुसार जैसे ही वह बाहर आया बाईक पर सवार दो लोगों ने उसके रुपये छीन लिए और फरार हो गए..

अशोक विहार में एक बैंक के सामने से एक दूकान के कर्मचारी से बाईक पर स्वर दो लोगों ने 40 हज़ार रूपये लूट लिए....घटना दोपहर करीब दो बजे की है..शिव मार्केट में एक हार्ड वेयर की दूकान पर काम करने वाले मोहन नाम के एक शक्श ने सेंट्रल मार्केट के ठीक सामने पी.एन.बी. बैंक से पैसे निकलवाए..मोहन के अनुसार जैसे ही वह बाहर आया बाईक पर सवार दो लोगों ने उसके रुपये छीन लिए और फरार हो गए..पुलिस मामले की जाँच कर रही है..लेकिन शुराती जाँच में हो उसे दूकान के कर्चारी पर ही शक है की यह लूट नहीं बल्कि मालिक से पैसे हड़पने की साजिस है ...जिसे उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया है..बैंक का भी मानना है की उसने जो सी.सी.टी.वी.फुटेज पुलिस की दी है उसमें मोहन एक व्यक्ति से बात करता हुआ बहार आ रहा है..उसने उसी रंग की टी शर्ट पहनी है जो मोहन एक लूटेरे का हुलिया बता रहा है..जबकि मोहन के मालिक का कहना है की वह उसका १८ साल पुराना कर्मचारी है..उस पर पूरा भरोसा है..लेकिन बैंक का कहना है की मोहन उस हुलिए वाले व्यक्ति से इस तरह बात कर रहा था जैसे वह उसे जानता हो...पुलिस मामला की जाच कर रही है... बाईट---पी.आर. अरोरा ( बैंक मेनेजर पीएनबी ) वी ओ - यदि मोहन कि माने तो लूटेरे चार लोग दो बाइकों पर थे एक आदमी उनमे से अन्दर भी मिला था वो उसको पहचान भी सकता है .......उसके साथ वो बोला भी था ..उसका पेन भी लिया था बाहर आकर उसने ही उनके साथ ये अंजाम दिया ........... बाईट - मोहन ( पीड़ित कर्मचारी ) टेक्स्ट - चार लोग दो बाइकों पर थे एक आदमी उनमे से अन्दर भी मिला था वो उसको पहचान भी सकता हूँ .......उसके साथ वो बोला भी था ..उसका पेन भी लिया था बाहर आकर उसने ही उनके साथ ये अंजाम दिया वि ओ थ्री - अब पुलिस ने बैंक से सी सी टी वी फूटेज ले ली है और मामले कि जाच कर रही है ....... अनील अत्तरी दिल्ली

1 comment:

  1. अनिल जी ये साडी वारदात हमलोगों के कमजोरियों का नतीजा है ,हमलोगों को मिलकर कुछ ठोस प्रयास करना होगा तब जाकर स्थिति सुधरेगी / जानकारी और जागरूकता आधारित प्रस्तुती / हम चाहते हैं की इंसानियत की मुहीम में आप भी अपना योगदान दें / पढ़ें इस पोस्ट को और हर संभव अपनी तरफ से प्रयास करें ------ http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/05/blog-post_20.html

    ReplyDelete