Tuesday, February 2, 2010

दिल्ली मै बाइकर गेंग का कहर बदस्तूर जारी है ...




दिल्ली मै बाइकर गेंग का कहर बदस्तूर जारी है ... दिल्ली पुलिस चाहे क्राइम रूकने के लाख दावे करे पर अपराधी बेखोफ है .... लोग रात तो दूर दिन मै भी सुरक्षित नही है ... लोगो की मेहनत की कमाई ही नही उनकी जान भी सुरक्षित नही है .... आज फिर बाहरी दिल्ली मै एक पेट्रोल पम्प का मनेजर बना लूट का शिकार ... जब ये मनेजर प्रशांत विहार डी बलोक की मार्केट मै स्टेट बैंक इंडिया मै अन्दर घुसने लगा तो बाइक सवार दो लडकों ने इसको घेर लिया और रिवाल्वर की नोक पर इससे पाच लाख लूट लिए और रिवाल्वर की बट से इसे घायल कर वहा से फरार हो गये ...

ये मार्केट है प्रशांत विहार डी ब्लोक की .. इसी मार्केट के इस स्टेट बैंक के आगे हुई है पाच लाख की लूट .. दरसल भारत पट्रोल पम्प का मनेजर महावीर जेन दोपहर के टाइम यहा पेसे जमा करवाने अपनी इस ब्लेक इनोवा गाडी मै आया और ड्राइवर इसे यहा छोड़ वापिस चला गया लेकिन बिच रास्ते फोन आया की मनेजर से लूट हो गई ... जेसे ही मनेजर इस स्टेट बैंक मै सीडियों से घुसने लगा तभी दो लडके आये जिनके हाथो मै रिवाल्वर थी और रिवाल्वर तानकर इनसे बैग छीन लिया और इनको रिवाल्वर की बट मारकर घायल कर दिया ...लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ये लडके चल दिए ... लेकिन अपराधियों का होसला देखिये ये अपराधी तुरंत भागे नही बल्कि आराम से गये भरी भीड़ मै किसी की हिम्मत इनको पकड़ने की नही हुई क्योकि इन अपराधियों ने लोगो को रिवाल्वर दिखा दिया ... और मार्केट के बाहर खड़ी एक बाइक से फरार हो गये ....
घायल महावीर को तुरंत रोहणी के अम्बेडकर अस्पताल मै भर्ती कराया गया है .... प्रशांत विहार थाना पुलिस मामले की जाच कर रही है .. लेकिन पुलिस के हाथ बी तक कोई भी सुराग नही लगा है ... इस बैंक के पास दो दुसरे बैंक भी है और काफी बड़ी मार्केट है इसके बावजूद भी यहा कोई सी सी टी वि का न होना भी सुरक्षा के हिसाब से एक बड़ी लापरवाही है ... यदि यहा कोई सी सी टी वि केमरा होता तो शायद पुलिस का इन अपराधियों तक पहुचना आसान होता ... पुलिस अब इन लडकों का हुलिया पता कर जाच कर रही है ....लेकिन इस तरह की घटनाए बारी दिल्ली मै आम बात हो चुकी है जिससे सभी लोग खोफ की जिन्दगी जी रहे है ...

ANIL ATTRI

1 comment:

  1. बड़ी अफसोसजनक स्थितियाँ हैं.

    ReplyDelete