Friday, February 19, 2010
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक मारुती वैन में लगी आग 30 लाख रुपये जलाकर खाक हो गए...
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक मारुती वैन में लगी आग 30 लाख रुपये जलाकर खाक हो गए...सी.एम्.एस नाम की यह कम्पनी बैंकों के लिए कलेक्शन का काम कराती थी...सीएनजी लगी इस मारुती वैन में आग एक स्पार्क से लगी जो इतनी तेज़ी से लगी की मारुती गाड़ी में बैठे दो गार्ड बैंक कर्मचारी और ड्राईवर बल बल बच गए...गार्ड की गन भी पूरी तरह जलाकर खाक हो गयी...पुलिस मामले की जाँच कर रही है...
इस मारुती वैन को देखर कहा जा सकता है की इसमें लगी आग कितनी भयानक होगी..यह हालत इस मारुती की ही नहीं हुयी हाली इसमें रखे 30 लाख रुपये भी खाक हो गयी...या देखिये ये रुपये इस लोहे के बक्से में रखे थे--बावजूद इसके ये जल गए...हलाकि कुछ नोट पूरी तरह नहीं जले है...अब इस गन को देखिये..इसकी हालत यह भी केवल लोहे का सामान भर रह गया है...यह वैन सी.एम्.एस. नाम की एक कम्पनी की है जो कई बैंकों के लिए कलेक्शन का काम कराती है...कम्पनी का कहना है की इसमें 30 लाख रुपये थे जो दिन भर की कलेक्शन का था..
बाईट---अनुज कुमार ( सी.एम्.सी. कम्पनी मनेजर )
ये कलेक्शन करके आ रहे थी यह हादसा हो गया...सभी लोग तो बच गए लेकिन 30 लाख रूपया जल गया...जो आपके सामने है..)
इस गाड़ी में दो गन मैन कम्पनी के दो अफसर और ड्राईवर सहित कुल पांच लोग स्वर थे... ये वे लोग है जो इस हादसे में बाल बाल बच गए...घटना दोपर की है जब यह वैन विजय विहार थाने की ठीक पास से गुजर रही थी की वैन के पीछे से स्पार्क हुआ...इस वैन में मौजूद ड्राईवर, दो गार्ड और कलेक्शन कम्पनी कर्मचारी भ्याग्य्शाली थी की उन्हें कम से कम बहार निकले का मोका मिल गया...ड्राईवर की का कहना है की आग में गार्ड की गन भी न केवल जल गयी बल्कि आग की तपिस से गन से फायर भी हुआ..जिससे गोली गाड़ी के शीशे को चीरती हुयी शीशे को तोड़ती हुयी बहार निकल गयी...
बाईट---चाँद मोहम्मद ( ड्राईवर )
( गाड़ी नोर्मल चल रही थी की अचानक ब्लास्ट हुआ---गाड़ी में दो अफसर और गर्द थे जो निकल गया में मुश्किल से निकला...गनमैन भी बहार निअला गए..बैंक के रुपयों के अलावा दो बन्दूक थी जो पूरी तरह जल गयी...इसमें बन्दूक से एक फायर भी हुआ...)
जाहिर इस इस गोली से किसी की जान भी जा सकती थी...अब कम्पनी इन जले नोटों का हिसाब कर रही है...विजय विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है लेकिन इस सी.एन.जी किट लगी वैन में अचानक आग कैसे लगी..यह सवाल चौकाने वाला है...आये दिन हो रहे ऐसे हादसे भी यह सवाल खड़ा कर रहे है की सी.एन.जी किट लगी गाड़ी को भी कितना सुरक्षित मन जाये....
ANIL ATTRI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment