Saturday, December 5, 2009

Child Delhi..उतरी पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में दो पाच व सात साल के बच्चों की डेड बॉडी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई

उतरी पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में दो पाच व सात साल के बच्चों की डेड बॉडी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई .... ये दोनों बच्चे पचीस नवम्बर से लापता थे .. दोनों की सरस्वती विहार थाणे में गुम्सुदगी दर्ज थी ..... आज सुबह दोनों की डेड बॉडी घर के सामने के पार्क में मिली ... पार्क में कई बड़े गड्डे खोदे गये हें ... इन्ही गडों में बच्चों की डेड बॉडी मिली .. फिलहाल वीओ 1 ये इतने बड़े बड़े गड्डे इस पार्क में खोदे गये हें एम् सी डी द्वारा .. ये गड्डे कूड़े को दबाने के लिए खोदे गये थे .. लेकिन पाइप लाइन कट जाने से इनमें पानी भर गया ...और करीब बीस दिन से ये गड्डे एसे ही पड़े हुए थे .... इन्ही गड्डों ने इन दो मासूमों की जान ले ली ..... ये मासूम हें अरसद ( पाच साल )और शेरू urf Akram ( 7 साल ) दोनों इस पार्क के सामने बने इस मकान में रह रहे थे .. वो इस पार्क में खेलने भी आते थे .. लेकिन ये पचीस तारीख से ये दोनों अचानक गायब हो गये ... इसी पार्क के बगल में एक सरकारी स्कुल में शेरू पड़ता था .. इन परिजनों ने सब जगह डूडा ... 25 नवम्बर से ये लोग अपने जिगर के टूकड़ों को डूड रहे थे की आज अचानक दोनों की डेड बोडी यहा इसी पानी के गड्डे में मिली... बाईट राजू ( मृतक के रिश्तेदार ) - टेक्स्ट - (पचीस को हमारा बच्चा गायब हुआ था .. छबीस को गुसुदगी दर्ज करा डी थी ,.. हम ने सब जगह डूडा पर मिले ही नही ... कोई फोन बगेरह भी नही आया... हम इन गड्डों में कई बार डूड चुके थे पहले ये यहाँ नही थे .. ) वीओ 1 अब ये लोग एम् सी डी को भी दोषी मान रहे हें .. इनका आरोप हें की एम् सी डी की लापरवाही हें की इतने बड़े गड्डे खुले पड़े हें .. कोई चोकीदार नही .. ये लोग इन गड्डों में कई बार डूड चुके थे पहले ये यहाँ नही थे .. इससे ये अंदेसा जताया जा रहा हें की इन दोनों की हत्या भी हो सकती हें ..... बाईट बबलू ( मृतक के रिश्तेदार ) - टेक्स्ट एम् सी डी की लापरवाही हें की इतने बड़े गड्डे खुले पड़े हें..हम इन गड्डों में कई बार डूड चुके थे पहले ये यहाँ नही थे ) रीतू( मृतक अरसद की बहन ) - हमारे भाई को मारकर फेका गया हें .... यहा हम डूड चुके थे ... 26-27 को हमने पूरे गड्डे तलास लिए थे यहा नही थे ....) वी०ओ ० ३ . अब पुलिस इस मामले की जाच कर थी हें की ये एक ह्त्या हें या दुर्घटना ..अब यदि ये दुर्घटना भी हें तो एम् सी डी के खिलाफ मामला साफ बनता हें .. एम् सी डी की इस लापरवाही ने इन मासूमों की जान ले ली .. ये तो टाइम बताएगा की पुलिस एम् सी डी के खिलाफ मामला दर्ज करती हें की नही ... फिलहाल तो पुलिस का यही कहना हें की हम जाच कर रहे हें .... अनिल कुमार अत्री दिल्ली


Click for Video on play...

No comments:

Post a Comment