Sunday, December 6, 2009

आज 6 Dec.09 बाहरी दिल्ली के बवाना व नरेला के लोगों की सुबह बड़ी दुखदायी रही ..




आज 6 Dec.09 बाहरी दिल्ली के बवाना व नरेला के लोगों की सुबह बड़ी दुखदायी रही .. आज यहा की शुरुवात आग की घटनाओं के साथ हुई ... नरेला की प्लास्टिक फेक्ट्री में आग लगी .. तो बवाना जे जे कालोनी की जुगियों में भी सुबह के टाइम आग लग गई .. आज लोग सुबह सुबह उत्ते ही थे कुछ लोग सोये हुए थे की अचानक झुगियों में आग लग गई .... यहा करीब एक हजार झुगिया हें .. जेसे ही आग लगी पूरी झुगियों के लोग खतरे से वाकित थे क्योकि यहा पहले भी कई बार आग लग चुकी हें ... इसी कारण ये लोग अपने आसियानो से भाग खड़े हुए और जान तो बच गई पर इनका आसियाना जल गया और हो गये ये गरीब बेघर ... यहा की एक हजार में से चार सो झुगिया जलकर राख हो गयी .... लोगो की माने तो फायर की गाडी एक घंटे बाद आई नही तो चार सो घर नही jalte .....
बाईट -1 स्थानीय निवासी ( राजवीर)
2 स्थानीय निवासी ( लाल पंडित )
---फायर की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और छे सो झुगियों को बचा लिया पर जब तक आग पर काबू पाया गया चार सो झुगिया जल चुकी थी .....
बाईट - जिले सिंह . ( फायर ऑफिसर )
अब तक आग के कारणों का पता नही चल पाया हें .. फायर व पुलिस अब आग को बुझा कर कारणों की जाच कर रही हें .... दरसल यहा आग की ये घटना नै बात नही हें . यहा पहले भी साल में चार से पाच बार आग लग चुकी हें .....
ANIL ATTRI

No comments:

Post a Comment