Wednesday, December 23, 2009

सूफी काव्य हिन्दू घरों में प्रचलित प्रेम कथाओं को काव्य का आधार बनाया ।

सूफी काव्य
सूफी शब्द की उत्पत्ति ....
1.सूफ - उन - ऊनी वस्त्र पहनने वाले सूफी कहलाए।
2.सफा- साफ/ पवित्र - पवित्र हृदय वाले सूफी कहलाए।
3. सोफिया - ज्ञान - ज्ञान प्राप्त व्यक्ति सूफी कहलाए।
4. सुफा- चबुतरा - मस्जिद के आगे चबूतरों पर बैठ कर उपदेश देने वाले सूफी कहलाए।
सूफी काव्य की मुख्य विशेषताएँ-
1. हिन्दू घरों में प्रचलित प्रेम कथाओं को काव्य का आधार बनाया ।
2. खण्डन - मण्डन से दूर रहे ।
3. भाषा अवधी रही।
4. दोहा चोपाई छन्द ।
5. रचना प्रबन्धात्मक स्वरुप में।
6. शैली मसनवी ( फारसी ) ।
ANIL ATTRI

No comments:

Post a Comment