Monday, August 31, 2009

दिल्ली केसरी दंगल



उत्तर रेलवे यूनियन की ओर से शकूरबस्ती रेलवे अखआड़े में दिल्ली केसरी दंगल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया..जहां देश के अलग-अलग हिस्से से आये रेलवे के जाने-माने रेसलरों ने हिस्सा लिया..ये दंगल स्वतंत्रा सेनानी पहलवान स0 बलवीर सिंह सिह के पुन्य तिथी पर हर साल की तरह इस बार मनाया गया..जहां भारी संख्या में लोगो ने इस दंगल का मजा लिया...
शकूरबस्ती के इस अखाड़े में दिल्ली का सबसे बड़ा कुश्ती दंगल दिल्ली केसरी दंगल चल रहा है..जहां दिल्ली के ही नही वल्की देश के कई राज्यो से आये नेशनल इन्टरनेशनल खिलाड़ी इस दंगल में हिस्सा लेकर अपने भाग्य आजमाइस कर रहे है..इस दंगल में जितनेवालो को 11,21,31 हजार के नगद ईनाम ही नही मिलेगा वल्की उन्हें नार्दन रेलवे के ओर से हर वो सभी सहायता प्राप्त होगी जो उन्हें कामनवेल्थ गेम या ओल्पपिक के लिये तैयारी में जरूरत होती है...
बाईटः---नवजोत सिंहं सिध्दू,
Genral Seceretry N.R.M.U----पगड़ी पहने हुये(ये दंगल आठ सालो से आयोजित किया जा रहा है..कामनवेल्थ गेंम के लिये रेलवे के रेसलर वर्ड लेबल फेम के रेसलर है और सारे अर्जून अवार्डी है,उन्हे द्रोणाचार्ये अवार्ड भी मिले है वो सब इस दंगल में हिस्सा ले रहे है...)
कांमन वेत्थ गेम को लेकर भी इन रेलवे के रेसलरों में काफी जोश बढ़ा है..ओलंपिक में सुशील कुमार को स्वर्ण पदक लाने के बाद सरकार की भी इनपर खासा ध्यान दे रही है..इनके लिये प्रेक्टिस के लिये देश के अलग-अलग ईलाके में कैंप लगाये गये है..सरकार अब इन्हें इस खेल के लिये विदेशी तर्ज पर मैट भी मुहैया करवा रही है..जिसपर प्रेकटिश कर ये लोग कांमन वेत्थ गेम में जुट गये है...
बाईटः----हितेश, विजेता दिल्ली केसरी दंगल..
.(पिछली बार भी दिल्ली केसरी का अवार्ड मिला था..इसबार भी..नेशनल में गोल्ड और एशिया चैंपियनशीप में ब्राउंस पदक मिला है..पिछली बार ओलंपिक में सुशील कुमार को स्वर्ण पदक मिला है..हमारी भी ओलंपीक और कामनवेल्थ गेम की तैयारी है..)
अनिल अत्री, सहारा न्यूज ब्यूरो दिल्ली

No comments:

Post a Comment