Tuesday, June 13, 2017

गाँव का बेटा लेफ्टिनेंट बना:सेना में ऑफिसर के लिए चुने कैरियर


नांगल चौधरी विधान सभा के गांव आकोली के  नरेश यादव का इकलौता बेटा चेतन यादव सेना में लेफ्टिनेंट बन कर गांव में आया तो ग्रामीणों ने किया गाँव के बेटे का स्वागत ।  .. चेतन एन डी ए में सलेक्शन के बाद तीन साल की ट्रेनिंग पूरी कर  देहरादून से आया है और गाँव लौटने पर बीजेपी विधायक ओमप्रकाश यादव ने खुद आर्मी ऑफिसर  को  गले लगाकर स्वागत किया। . स्वागत समारोह में गावं के सरपंच समेत हजारो लोग मौजूद थे क्योकि वे गाँव के इस बेटे को दूसरे बच्चो के लिए आदर्श मानते है क्योकि चेतन की लग्न और पढ़ाई देखकर दूसरे बच्चे भी आगे बढ़ेंगे। .  चेतन के पिता नरेश यादव सरकारी स्कूल में क्लर्क है और माँ ग्रहणी है । उनके पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व महशुस हो रहा है कि अब वो देश सेवा करेंगे और वो भी आर्मी अफसर के रूप में, वही खुद चेतन यादव ने विधायक व् ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए सम्मान को कभी ना भुलाने  की बात कहते हुए क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक आर्मी ज्वाइन  करे।

No comments:

Post a Comment