Monday, July 25, 2011
माँ तेरी ममता और महानता के किस्से तो पुरी दुनिया में मशहूर है...
दिल्ली के भगवान महावीर अस्तपाल में एक महिला ने बच्ची को जन्म तो दिया लेकीन जैसे ही उसे पता लगा कि उसकी हालत ठीक नहीं है वह उसे छोड़कर फरार हो गयी..डॉक्टरों ने मेहनत कर उसे ठीक तो कर दिया लेकीन उसे माँ के दूध कि जरूरत है...लेकीन माँ का इस सप्ताह से कहीं कोई अता पता नहीं है..उसने जो पता अस्पताल में लिखाया वह भी फर्जी निकला..अब पुलिस ने बच्ची कि माँ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है...
वी-ओ-१माँ तेरी ममता और महानता के किस्से तो पुरी दुनिया में मशहूर है...लेकीन तू इतनी पत्थर कैसे दिल हो गयी..? क्यों मुझे अस्पताल में जन्म देते ही छोड़ गयी...यदि यह बच्ची कुछ बोल पाती तो शायद यह सवाल उस पत्थरदिल माँ से पूछती जो उसे अस्पताल में जन्म देते ही छोड़कर भाग गयी..अब अस्पताल प्रशासन के लिए यह बच्ची परेसानी बनी हुयी है तो पुलिस के लिए इसमी माँ को ढूंड पाना एक चुनोती..मंगोल पुरी के भगवान महावीर अस्तपताल में इस मासूम ने 11 जुलाई को जन्म दिया..लेकीन उसके हालत ठीक नहीं थी लिहाज़ा उसे नर्सरी वार्ड में रखा गया...कुछ दिन बाद जब डॉक्टरों को लगा कि उसे माँ के दूध कि जरूरत है तो पता लगा कि माँ तो अस्पताल से गायब है..अस्पताल ने १८ जुलाई को इसकी सूचना पुलिस को दी..
बाईट---डॉ. Aman Pratap ...
( इस बच्ची ने हमारे यहाँ 11 जुलाई को जन्म लिया..इसका वजह कम था..यह कम समय में पैदा हो गयी थी..कमजोर थी और सांस लेने में भ तकलीफ हो रही थी..हमने नर्सरी वार्ड में इसका इलाज किया..कुछ दिन बाद लगा कि इसे माँ कि जरूरत है तो इसके पिता से संपर्क करने कि कोश्सिस कि ..गयानालोजी विभाग में पता लगा कि इसकी माँ 18 तारीख से अस्पताल से गायब है...हमने पुलिस को सूचित किया..) )
वी-ओ-२अब सवाल है कि वह पत्थर दिल माँ इस मासूम को क्यों छोड़ गयी..क्या उसने इस मासूम को लड़की होने कि सजा दी है..यह फिर वह इसकी मानसिक और शारीरिक कमजोरी के कारण इसे बोझ समझ कर छोड़ गयी...यह बच्ची कम समय में पैदा हो गयी..वजह भी बहुत कम था..सांस लेने में तकलीफ थी..शायद इसकी माँ को लगा कि यह जिंदगी भर किसी न किस परसानी में रहगी...लिहाज़ा वह इसे छोड़कर चली गयी..अस्पताल के रिकॉर्ड में जुली नाम कि इस महिला ने लक्ष्मी नगर का जो पता लिखवाया वह भी गलत निकला..अब मंगोल पुरी पुलिस इस बच्ची कि माँ कि तलाश कर रही है..डॉक्टरों के अनुसार इस बच्ची को इसकी माँ कि जरूरत है...लेकीन इसकी माँ को सहाय इसकी जरूरत नहीं है...तभी तो उसने अभी तक इसे देखा तक नहीं..केवल राजेन्द्र नाम का इसका पिता ही उसे देखने आता था..लेकीन पिछले करीब एक सप्ताह से वह भी गायब है...अब यब भी पता नहीं कि अस्तपाल के रिकॉर्ड में जो नाम इस बच्ची के माता पिता का है वह भी असली यह या नहीं..
Anil Attri Delhi........................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment