Monday, July 4, 2011

इस हॉस्पिटल को बनवाने में जय प्रकाश अग्रवाल का उतना ही हाथ है जितना श्यामू की कुतिया के बच्चे देने में








विडियो के लिए प्ले के निशान पर क्लिक करें ........इसमें सुनिए गौरव खारी कोंग्रेसी सांसद को क्या कह रहे है ????????


विडियो के लिए प्ले के निशान पर क्लिक करें...

इस हॉस्पिटल को बनवाने में जय प्रकाश अग्रवाल का उतना ही हाथ है जितना श्यामू की कुतिया के बच्चे देने में
राजधानी के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में छिड़ गया है पोस्टर वार... इस क्षेत्र में जब भी किसी योजना के लिए मंजूरी मिलती है कोंग्रेस और बीजेपी दोनों ही इसका श्रेय लेने के लिए पोस्टरबाजी में लग जाते हैं ......सवा दो करोड़ की लागत से बुराड़ी थाने के सामने बननेवाले मिन्नी हॉस्पिटल को लेकर भी कोंग्रेस और बीजेपी दोनों में पोस्टरों की राजनीती शुरू हो गयी है .....वहीँ कोंग्रेस के पोस्टर से तिलमिलाए बीजेपी के पार्षद ने पोस्टर के लिए सांसद को जम कर लताड़ा .....
वी ओ 1..शिलान्यासों की राजनीती के शिकार बुराड़ी में फिर हुआ एक शिलान्यास ....इस बार शिलान्यास हुआ है मिन्नी हॉस्पिटल के निर्माण को लेकर .....चूँकि ये काम MCD फंड से होना है इसलिए शिलान्यास भी बीजेपी की तरफ से किया गया है ....मगर इलाके में ऐसे पोस्टरों की भी कमी नहीं है जिसमे इस हॉस्पिटल का श्रेय सांसद JP अग्रवाल को दिया जा रहा है ....कोंग्रेस के इस पोस्टर पर बीजेपी के पार्षद ने क्या कहा आइये पहले डालते हैं उस पर एक नजर ....
( एम्बियेंस )( इस हॉस्पिटल को बनवाने में जय प्रकाश अग्रवाल का उतना ही हाथ है जितना श्यामू की कुतिया के बच्चे देने में )
इस हॉस्पिटल के शिलान्यास में क्षेत्रीय पार्षद के साथ साथ मेयर रजनी अब्बी ..पूर्व मेयर आरती मेहरा...और बीजेपी के राष्ट्री महामंत्री विजय गोयल ने शिरकत किया ..... स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम इस क्षेत्र में पहले भी हॉस्पिटल के निर्माण को लेकर दिल्ली सरकार के बड़े नेताओं और मंत्रियों के द्वारा कई बार शिलान्यास हो चुके हैं ...मगर अस्पताल आज तक नहीं बना ....मगर शिलान्यास करने आई मेयर साहिबा ने भरोसा दिलाया की ये अस्पताल अगले दस महीनो में बन कर तैयार हो जायेगा ....सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाला ये मिन्नी अस्पताल तीन मंजिला होगा और इसमें और इसमें महिलाओं की प्रसूति के साथ साथ अन्य जरुरी सुविधाएं भी होंगी ......
बाईट ....रजनी अब्बी ( मेयर दिल्ली नगर निगम )( ये मिन्नी हॉस्पिटल सवा दो करोड़ की लागत से बनेगा ...इसका काम दस महीने में पूरा हो जायेगा )
वी ओ 2..इस मिन्नी अस्पताल को लेकर जहाँ एक तरफ बीजेपी खुद ही अपनी पीठ ठोकते नहीं थक रही वहीँ कोंग्रेस पोस्टरों के सहारे इसका श्रेय क्षेत्र के सांसद जय प्रकाश अग्रवाल को देना चाह रही है ....श्रेय लेने की ये लडाई सिर्फ इसी हॉस्पिटल तक ही सिमित नहीं है ....इलाके में होने वाले हर काम में ये राजनीती देखने को मिल जाती है ....इसका ताजा तरीन उदाहरण है बुराड़ी की मेन सड़क ....जर्जर हो चुकी इस सड़क पर पिछले दो दिनों से रोड़े बिछाने का काम शुरू हुआ है ...बीजेपी एक बार फिर इसका श्रेय खुद लेना चाहती है ...मगर सांसद महोदय का कहना है की इसके लिए उन्होंने डेढ़ साल पहले केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ से 24 करोड़ रूपये का फंड अलॉट कराया था ....जिस पर सांसद महोदय और पूर्व मेयर पृथ्वी राज सहानी एक एक बार शिलान्यास के नाम पर नारियल फोड़ चुके हैं ....
बाईट जय प्रकाश अग्रवाल ( क्षेत्रीय सांसद ) ( डेढ़ साल पहले मैंने कमलनाथ से 24 करोड़ रूपये इस सड़क के लिए दिलवाया था )
वी ओ 3..शिलान्याशों की इस राजनीती में कोंग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक दुसरे पर कीचड़ उछाल रहे है और खुद को पाक साफ बता रहे हैं....मगर सवाल ये है की दोनों ही पार्टियाँ गर जनता के लिए इतने सारे काम कर रही है तो वो काम जमीं पर दीखते क्यों नहीं .... शिलान्याशों की इस राजनीती को जनता अब समझने लगी है ...और अब जरुरत है की नेता भी इस बात को समझ जाएँ की ये पब्लिक है ये सब जानती है ......
अनिल अत्री दिल्ली ........................

No comments:

Post a Comment