Tuesday, June 14, 2011

अनिल अत्री..अगर आप ATM से पैसे निकलने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये ...





अगर आप ATM से पैसे निकलने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये ...
अगर आप ATM से पैसे निकलने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये ...क्योंकि राजधानी में ATM से निकाल रहे हैं नकली नोट ---वो भी एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो कि संख्या में निकाल रहे हैं नकली नोट ....ये नोट भी कोई सौ या पचास के नहीं बल्कि हजार के नोट हैं ...तिमारपुर के DRDO कैम्पस में बने स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के ATM से कल शाम से अब तक निकाल चुके हैं सैकड़ो नकली नोट ...मगर बैंक ना तो इस ATM को बन्द कर रहा है और ना ही लोगों के नोट वापस कर रहा है ...मजबूरन लोगों ने तिमारपुर थाने में मामला दर्ज कराया ....
तिमारपुर के DRDO कैम्पस में बना ये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM है....ATM के सामने हाथ में हजार के नोट लिए खड़े इन लोगों के नोट पर गौर कीजिये ....बिलकुल असली से दिखने वाले ये नोट नकली हैं ....नोट के इस सफ़ेद हिस्से में जहाँ वाटर कलर में गाँधी जी कि तस्वीर होती है ठीक उसके बगल में वाटर कलर में 1000 भी छपा होता है ...उसके अलावा उस वाटर कलर के बगल बने फुल में भी 1000 छपा होता है मगर इन नोटों में इन दोनों ही जगहों पर 1000 गायब है ....खुद ये बैंक भी कह रहा है कि ये नोट नकली हैं ..मगर कल शाम से इस ATM से हजार के नकली नोट यूँ ही निकाल रहे हैं लेकिन बैंक इस पर पूरी तरह से खामोश है ....

इस ATM से अब तक लाखों रूपये के नकली नोट निकाल चुके हैं मगर बैंक बिलकुल खामोश है ...लोगों ने जब इस मामले में बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने भी माना कि ये नोट नकली हैं ...मगर वो ग्राहकों के इन नोटों को बदलने से मना कर रहा है ...इन नोटों को बैंक ना तो वापस ले रहा है और ना ही ATM पर कोई सुचना ही लिख कर टांग रहा है ...बैंक कर्मियों का साफ कहना है कि ATM कि जिम्मेदारी उनकी नहीं है ...इसलिए वो कुछ भी नहीं करेंगे ...
वी ओ 3 बैंक के इस रवैये से जहाँ ग्राहक परेशान हैं कि अब वो क्या करें और कहाँ जाएँ ? वहीँ बैंक से अभी भी निकाल रहे नकली नोट ये साफ इशारा कर रहे हैं कि नकली नोटों के सौदागरों कि पहुँच अब इन बैंकों तक भी हो गयी है जो देश कि इकनोमि और बैंक के साख के लिए बहुत खतरनाक है
Anil Attri...................

No comments:

Post a Comment