Tuesday, January 18, 2011

दो स्कूली छात्राओं ने आपस में विवाह करके एक बार फिर से देश में समलेंगिक विवाह की चर्चा को गरम कर दिया हैं...





वो दोनों बारहवीं कक्षा की छात्राएं हैं... दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से प्यार परवान चढ़ा.... एक दूसरे के बिना उन्हें ना तो दिन अच्छा लगता था और ना ही रातें... प्यार की बानगी कुछ इस तरह परवान चढी कि दोनों ने अपने परिवारों की परवाह ना करते हुए 23 दिसंबर 2010 को कोर्ट मैरिज कर ली... यह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि आज का सच है.....जी हाँ देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में रहने वाली दो...
वो दोनों बारहवीं कक्षा की छात्राएं हैं... दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से प्यार परवान चढ़ा.... एक दूसरे के बिना उन्हें ना तो दिन अच्छा लगता था और ना ही रातें... प्यार की बानगी कुछ इस तरह परवान चढी कि दोनों ने अपने परिवारों की परवाह ना करते हुए 23 दिसंबर 2010 को कोर्ट मैरिज कर ली... यह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि आज का सच है.....जी हाँ देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में रहने वाली दो स्कूली छात्राओं ने आपस में विवाह करके एक बार फिर से देश में समलेंगिक विवाह की चर्चा को गरम कर दिया हैं... दोनों छात्राएं जुली उम्र 20 वर्ष और ज्योति उम्र 21 वर्ष अपने प्यार में इतनी मगन हुईं कि इन्होने एक दूसरे के साथ शादी का बड़ा फैसला कर डाला और कोर्ट में जाकर शादी भी कर डाली ......

वीओ:-- इन दोनों की शादी की बातें जब इनके माँ-बाप को पता चली तो जुली के माता पिता को कुछ ज्यादा ओब्जेक्शन नहीं हुआ, जबकि ज्योति के माँ-बाप इस समाचार को जानकार आग बबूला हो उठे और उन्होंने दोनों लड़कियों की पिटाई कर डाली... इन दोनों पति-पत्नी (समलेंगिक) ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए यहाँ रविवार देर रात को जहांगीरपुरी थाना पुलिस की शरण ली... अपनी तरह के इस अनूठे मामले को देखकर एक बार तो पुलिस अधिकारी भी कुछ समझ नहीं पाए कि क्या करना है,,, लेकिन बाद में उन्होंने दोनों पति-पत्नी रुपी स्कूली छात्राओं को पुलिस प्रोजेक्शन देने का निर्णय कर लिया... दोनों लड़कियों की इच्छा है कि वो अब पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सारे समाज के सामने विधिवत रूप से शादी करना चाहती हैं.....

बाईट:-- जुली और ज्योति - हमने अब डर लगता है ..हमारी पिटाई करेगे ..धमकी मिल रही है ...

वीओ:-- अब चूंकि दोनों लड़कियां बारहवीं कक्षा की छात्र हैं इसलिए सोमवार सुबह दोनों लडकियाँ पुलिस सुरक्षा के बीच अपने स्कूल की परीक्षा देने के लिए जायेंगी... पुलिसकर्मी भी मानते हैं कि दोनों बच्चियां बालिग़ हैं और खुश हैं तो उन्हें क़ानून मदद करेगा... ( रघुवंशी पुलिसकर्मी अम्बियस मै बोला है ......) उधर लड़कियों के माँ-बाप इस विचित्र किन्तु सत्य वाली परिस्थिति को स्वीकार करने में स्वयं को असहाय सा महसूस कर रहे हैं...

बाईट:-- जुली और ज्योति- पुलिस से सहायता मिली है ..फिर भी डर तो है ...

वीओ:-- अभी इन दोनों के परिवार समाज के डर से सामने आने को तेयार नही ..... इससे पूर्व भी जब-जब दो लड़कियों द्वारा आपस में शादी करने की बात सामने आई है तो समाज में उसे हिकारत की नजर से देखा गया है और वो शादियाँ सफल नहीं हो पाई हैं..... कारण चाहे जो भी रहें हो लेकिन कुदरत के नियम के खिलाफ जाकर मनुष्य द्वारा की गयी कोशिश कामयाब हो पाई हो, ऐसा शायद बहुत कम ही देखने को मिलता है... बहरहाल जहांगीरपुरी कि इन दोनों स्कूली छात्राओं को पुलिस अपने संरक्षण में लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है.... आने वाले समय में क्या समाज में इन्हें यथोचित सम्मान मिल पायेगा और क्या ये दोनों अपने सुखद भविष्य को बनाने में सफल हो पाएंगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा??

अनील अत्री दिल्ली ...................

No comments:

Post a Comment