Sunday, January 30, 2011

जागते रहना वरना गाडी पंचर हो जाएगी ..............




जागते रहना वरना गाडी पंचर हो जाएगी ..............बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके करीब 100 गाड़ियों के टायर पंचर ...नुकीली चीज से रात को किये पंचर ....सुबह से रोहिणी सेक्टर -3 मै टायर पंचर कि दुकानों पर भीड़ ...बड़ी छोटी निजी व कमर्शियल सभी तरह कि गाडिया कि पंचर ...स्थानीय लोगों का लोकल पुलिस पर आरोप ...दरअसल आज सुबह रोहिणी सेक्टर -2 मै रहने वाले लोग उठे और अपने अपने काम के लिए निकले ...कोई अस्पताल के लिए कोई ऑफिस दुन्कान के लिए पर जब अपनी गाड़ियों के पास गये तो सारे प्लान चोपट ॥सभी गाड़ियां पंचर ॥एक ही नही दो दो टायर पंचर ...और टायर पेंचार लगाने वाली दुकानों पर लम्बी भीड़ ॥अब घंटो नबर भी नही आ रहा था लोग परेशान सारे काम छोड़ लोग पंचर कि दुकानों पर खड़े रहे ..यहा लोगों का कहना है कि लोगों को पुलिस यहाँ घरों के आगे सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने से मना करती है ..लोगों का कहना है कि वे अपने घर कि बजाय गाडी कहा खड़ी करे अपने घर के आगे ही खड़ी करेंगे ..पर पुलिस को एतराज है और मना करती है ...और आज सुबह जब गाड़ियां पंचर मिली तो लोगों ने साफ कहा कि ये सब लोकल पुलिस कर रही है ..ये पुलिस गाड़ियों के सामान चोरी को तो रोक नही पाई ..पर ऐसे नीची हरकतों से पुलिस अपनी मोजुदगी दिखा रही है ।पूरे इलाके के लोगों मै गुस्सा है और सुबह से परेशान है अब पुलिस ही ये काम कर रही है तो लोग कहा जाए ....पुलिस चाहे पार्किंग के लिए या सुरक्षा के लिए ये सब कर रही हो पर लोगों को इस तरह परेशान करना एकदम गलत है .........


अनिल अत्री दिल्ली ..................


No comments:

Post a Comment