Thursday, January 27, 2011

दिल्ली मै एक बार फिर सरकारी लापरवाही ने एक डेड साल मासूम कि ली जान॥







दिल्ली मै एक बार फिर सरकारी लापरवाही ने एक डेड साल मासूम कि ली जान॥ अबकी बार रोहिणी सेकटर 20 मै ली जान .....डेड साल का अजित पासवान खलते वक्त घर के आगे बने खुले नाले मै गिर गया और मोत हो गई ...ये नाला पूरे रोहिणी सेक्टर 20 मै खुला है और इस तरह के हादसे होते रहते है ........अब सरकारी तन्त्र एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे है .....
वी ओ 1 ये रोती बिलखती माँ को देखिये ..इसका रो रो कर बूरा हाल है ...इस माँ का मासूम इस नाले ने छीन लिया ..सुबह ये परिवार हंस ख्जेल रहा था कि अचानक सारी खुशियाँ गम मै बदल गई ....घर मै मातम पसर गया ..दरअसल ये परिवार रोहिणी सेक्टर -20 के D बलोक मै रहता है ..और घर का चिराग डेड साल का अजीत पासवान घर के आगे खेल रहा था कि अचानक गायब हो गया ...इस बच्चे कि छोटी सी बेट और बोल भी गायब थी .. अब तुरंत बच्चे कि जेसे ही तलास शुरू कि तो नीचे नाले मै घर के गेट के पास ही गिरा हुआ दिखाई दिया ..बच्चे को तुरंत निकाल तो बच्चा मर चुका था ...बच्चा नीचे कीचड़ मै फंसा हुआ था ...सफाई न होने से इन नालों मै कीचड़ भरा है ..और इसी कीचड़ मै फंसकर अजीत कि मोत हो गई ॥
वी ओ २
ये सेक्टर -20 मै यहा नाले मै बच्चे गिरने का पहला मामला नही है ..यहाँ के लोगों का साफ कहना है कि यहाँ आध दर्जन से ज्यादा छोटे बच्चे इसी तरह डूबकर व कीचड़ मै फंसकर मर चुके है ....यहाँ सफाई का हवाला देकर इन नालों के कवर हटा दिया और सफाई हो ही नही रही है ..और हर बार विभाग एक दूसरे पर टाल देते है और कोई कारवाई नही होती .. इस नाले कि गहराई चार से साडे चार फीट है ..और ये नाला लगातार मासूमों कि जान ले रहा है ... लोगों मै गुस्सा है और नारेबाजी भी कर रहे है क्योकि इनकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नही ..............
बाईट - बलराम चड्डा ( बच्चे का ताऊ ) कोई सुनने वाला नही पहले भी आठ से दस बच्चे गिर चुके है ..कीचड़ भरा है उसमें बच्चे फँस जाते है ...न सफाई होतो पर हमारे बच्चे मर रहे है ..........वी० ओ० 3 अब अधिकारी एक दूसरे पर टाल मटोल कर रहे है ..DDA का कहना है कि ये MCD ने खुले ही उन्हें दिये है ..MCD का कहना है कि ये DDA का मामला है ..मामला चाहे किसी के रखरखाव का हो किसी के बनाने का पर किसी को तो ये जिम्मेदारी तय करनी होगी कि इसकों इस टाइम कवर करके कोन रखें जिससे मासूमों कि जान जाने का सिलसिला बंद हो ...और अब जरूरत है कि इस मामले मै विभागों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो जिससे वे इस तरह के कारनामों से बाज आये ..........

अनिल अत्री दिल्ली ...........................

No comments:

Post a Comment