Monday, November 29, 2010



एंकर - बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो दुकानदारों कि बहादुरी से रोबरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चडा.... रोबर्स ने लूट के इरादे से एक कपडे कि दूकान को बनाया था निशाना और व्यापारियों पर फायरिंग भी कि पर व्यापारी भाइयों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और एक को पकड लिया दुसरे को वहां से भागना पडा और बाद में पहले कि पूछताछ पर दुसरे को भी धर दबोचा ..इनसे पुलिस ने रिवाल्वर व चोरी कि बाइक भी बरामद कि ....
वी ओ 1 ये शख्श हैं स्लिम उर्फ हारून पासा और इमरान इनका पेशा लोगों कि मेहनत कि कमाई लूटना और लूट के वक्त जान भी ले लेना इनके लिए कोई बड़ी बात नही ..ये पहले भी दिल्ली व UP में कई बार पकड़े जा चुके हैं ...आज फिर एक बार ये दिल्ली पुलिस कि गिरफ्त में हैं ..दरअसल ये दोनों चोरी कि बाइक लेकर 26 नवम्बर कि शाम रोहिणी कि अवन्तिका मार्केट पहुचे और उस टाइम कपडे के कारोबारी ये दोनों भाई नीरज अग्रवाल और सतीश अगरवाल अपनी दूकान बडाकर घर को निकल रहे थे कि दो युवक आये और कपड़ा दिखाने को कहा मना करने परे इन लोगों ने रिवाल्वर निकाली और केश देने को कहा ..पर ये भाई घबराए नही इन्होने रिवाल्वर वाले लूटेरे को धक्का दे दिया और बिना रिवाल्वर वाले को दबोच लिया ..तभी इमरान ने दुकानदार सतीश अगरवाल पर फायर किया पर वो बच गये ..इन लोगों ने शोर मचाया भीड़ आती देख इमरान को भागना पडा और दूर जाकर भी साथी को छुडाने के लिए दोबारा फायर कि ...पर इन दोनों भाइयों ने छोड़ा नही तभी पब्लिक भी आ गई और इस पकड़े गये सलीम को पुलिस के हवाले किया ...
बाईट - सतीश अगरवाल ( पीड़ित दुकानदार )
वी ओ - 2 अब पुलिस ने बाइक को हिरासत में ले सलीम से पूछताछ कि ओए इमरान के लिए UP में छापेमारी कि पर वहां कुछ हासिल नही हुआ तो आखिर सीमापुरी एरिया में एक मकान से इमरान को गिरफ्तार कर लिया और वो रिवाल्वर भी बरामद कर ली ..और IP स्टेट थाने के एरिया से चोरी बाइक भी रिकवर हो गई .....सलीम मुरादाबाद का मूल निवासी हैं और शादीसुदा शख्श हैं और इस पर पहले से भी सात केश दर्ज हैं ...और इमरान दिल्ली के सीमापुरी का ही रहने वाला हैं 12 वीं पास हैं और इस पर भी पहले से छे केश हैं .....
बाईट - छाया शर्मा DCP Outer District
वी ओ 3 अब पुलिस दुरे लोगों को भी इस तरह बहादुरी से ऐसे लोगों का सामना करने व पुलिस कि मदद करने कि बात कह रही हैं ..और साथ ही इन दोनों कारोबारियों को इनाम दिलाने कि भी बात कर रहीं हैं ...अब हमें भी ऐसे लोगों के खिलाफ शख्त होकर ऐसे अंजाम तक पहुचाना होगा ..
अनिल अत्री सहारा न्यूज ब्यूरो ............

No comments:

Post a Comment