Thursday, November 11, 2010

50 हजार से ज्यादा वालिटियर अभी से पूरी दिल्ली में तेनात हैं



दिल्ली में निरंकारी समागम कि तेयारियाँ जोरों पर पर हैं ..ये समागम हर साल कि भांति 13 , 14 , 15 नवम्बर को बुराड़ी रोड पर 400 एकड़ में फेले मैदानों में होगा ..ये इस मिशन का 63 वां समागम हैं ..इस समागम में पांच लाख से ज्यादा सरधालू आयेगें ..जो भारत के कोने कोने से आयेगे साथ ही अमेरिका , कनाडा , आस्ट्रेलिया , यूरोप , खाड़ी देशों से , चीन जापान , नेपाल समेत कई देशों से लोग समागम में आते हैं पिछली साल पाकिस्तान से भी स्रधालू आये थे और इस साल भी पाक से भी काफी सर्धालू आने कि उम्मीद हैं ... 50 हजार से ज्यादा वालिटियर अभी से पूरी दिल्ली में तेनात हैं जो रेलवे स्टेशनों . हवाई अड्डों , बड़े बस अड्डों पर भी तेनात हैं ....अंदर कि सुरक्षा समागम के वालिटियर व बाहर कि जिम्मेदारी पुलिस निभाएगी ...जगह जगह चार सो से ज्यादा सी सी टी वी केमराज लगा दिये गये हैं ...यहाँ कि प्रदर्शनी भी देखने लायक होती हैं ...ये सब जानकार आज मिशन कि तरफ से एक प्रेस कोंफ्रेस के दी गई ....यहाँ हर राज्य का अलग से रूकने का पंडाल होता हैं ..इस साल के समागम का उद्घाटन 10 अक्तूबर 2010 को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने किया ...यहाँ लाखों लोगों के रूकने खाने पिने , दवाई ट्रासंपोर्ट सब कुछ फ्री होगा .....समागम सथल पर लोगों को ले जाने व लाने के लिए DTC ने भी हर साल कि भांति 150 बसें अभी से लगा दी हैं ...यहाँ लोग फ्री में सेवा दान करते हैं ..बड़े बड़े अधिकारी लोग सडकों पर वालिटियर कि ड्यूटी देते हैं ...ये इन लोगों कि ही सरधा हैं ..यहाँ प्रवचन , सेवादल रेली , कवि सम्मलेन और प्रदर्शनी मेन झलकियाँ होगी ............
बाईट - कृपा सागर ( प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग इंचार्ज संत निरंकारी मंडल )
बाईट - राजनिश ( मेंबर संत निरंकारी मंडल )

अनिल अत्री

No comments:

Post a Comment