Wednesday, October 6, 2010

जर्जर बिल्डिंगों से IAS अधिकारी भी घबरा रहे हैं

देश कि राजधानी दिल्ली मैं आईएस अधिकारी भी सेफ नही हैं जर्जर बिल्डिंगों से IAS अधिकारी भी घबरा रहे हैं .. .आज बाहरी दिल्ली में नरेला SDM अलीपुर के अपने ऑफिस कि चेयर पर जेसे ही सुबह पूजा करके बेठे तो अचानक उसके ऊपर कि छत का बड़ा हिस्सा उसके ऊपर आकर गिरा जो.. एक हिस्सा SDM B M Mishra के कंधे पर दुसरा मेज पर जेसे ही SDM साहब उठकर भागे तो एक बड़ा टूकड़ा उनकी चेयर पर गिरा ...यदि ये बड़ा टूकडा SDM साहब के उपर गिर जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा इस हादसे में जान भी जा सकती थी ... ये टूकड़े साबित करते हैं कि यदि ये किसी के सिर पर गिरते तो बच पाना मुश्किल था .. .सुबह का टाइम था ज्यादा लोग इस छत के निचे जमा नही हुए थे इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया ...ये बिल्डिंग चाहे पुरानी बेशक हो पर इस घटना ने ये पोल खोल दी कि आप यदि सरकारी कार्यालय में काम करवाने जाते हैं तो आपकी जान भी जा सकती हैं ...और सरकारी कामों कि पोल एक के बाद एक खुल रही हैं .....
अनिल अत्री .

No comments:

Post a Comment