Sunday, September 5, 2010

रोहिणी पुलिस ने इन्स्पेक्टर को मेडिकल के लिए भेजा..






नशे में चूर इन्स्पेक्टर ने किया खाकी को फिर शर्मसार... एक गाड़ी को मारी टक्कर ...रोहिणी में मुख्य चोक पर जमकर काटा बबाल...क्या पुलिस के पुब्लिक सबकों दिखाई दोष ओर दी जमकर गलियां..रोहिणी पुलिस ने इन्स्पेक्टर को मेडिकल के लिए भेजा..
इस कार को गौर से देखिये...इस दुर्घटनाग्रस्त एसेंट कार के आगे खड़े इस शक्श को भी देखिये...इन जनाब से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है..ये इतने नशे में है कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहे है...यह गाड़ी इन्हें जानब कि है जिसने इस लौंसर कार को ही नहीं ठोका बल्कि एक अन्य कार को भी टक्कर मरी है..जो डर के मरे भाग गया...लेकीन लौंसर के मालिक का नुक्सान ज्यादा हुआ तो यह इसे भी यह कहकर डराने लगा कि वह एस.एच.ओ है....ओर गाड़ी में रखी अपनी वर्दी भी दिखाई...घटना रोहिणी के विश्राम चौक कि है....इस जनाब ने जब हंगामा किया तो पुलिस को फोन किया गया...लेकीन नशे में जनाब पीसीआर को भी कुछ नहीं समझ रहे...ओर उन्हें भी खूब हड़का रहे है....पीसीआर जब इनसे पूछा तो सुनिए ये क्या जबाब दे रहे है...( अम्बियेस में---मेरा नाम सुरेन्द्र कुमार देव इन्स्पेक्टर है...) नशे कि हालत में इनका तमाशा देखने जोई भी राहगीर गुजर रहा है ये उसे भी धमकाकर भगा रहे है...मीडिया के कैमरे पर तो इन्होने झपट्टा ही मार दिया...इस कार में इनकी वर्दी है...टोपी है..ओर सर्विस रिवाल्वर भी है....जिसे देख लोग डर रहे थे ओर इन थानेदार साहब का होसला इतना बढ़ रहा था कि ये हर किसी को हड़का ही नहीं रहे थे बल्कि जमकर गलियां भी दे रहे थे..
बाईट----पवित्र ( दुर्घटना ग्रस्त कार मालिक ) बिखरे बाल वाला लड़का
( मेरी गाड़ी खड़ी थी इसने पीछे से गाड़ी थोक दी...उतरते ही इसने गली गलोच शुरू कर दी...बहुत ज्यादा दारू पी रखी थी..दो बार गाड़ी ठोकी थी...कहा में एस.एच.ओ हूँ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते...)
बाईट-- विकास ( -चश्मदीद ) गंजा आदमी
( भाई साहब फुल दारू पी रखी थी..जो भी आ रहा था उसे भी गलियां दे रहा था...१०० नंबर पुलिस वालों को भी गलियां दी..)
इन जनाब को पुलिस थाने ले जाने में पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों को भी खासी परेसानी ही नहीं उठाने पड़े बल्कि खारी खोटी भी सुननी पड़ी...खैर किसी तरह इन्हें रोहिणी साउथ थान ले जाया गया...इस हादसे के बाद तो अच्छे अच्छे आदमी का नशा ढीला हो जाता..लेकीन इनका तो बढ़ता ही जा रहा है..इतना कि ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा..ओर रोहिणी साउथ थाने में आम आदमी कि तरह बैठा है...कोई भी देख इसे कह सकता है कि यह खूब नशे में है..इसे यह भी होश नहीं कि आने जाने वाले इसे किस नजर दे देख रहे है...काफी देर तक यह यूँ ही बैठा रहा...पुलिस शायद करवाई नहीं भी करती..लेकीन मीडिया को देख इन्स्पेक्टर साहब को मेडिकल के लिए ले जा रहे है...बाकायदा नीली बत्ती कि गाड़ी में बैठकर...इनसे चला अब भी नहीं जा रहा...पुलिस ने मेडिकल करा भी लिया...लेकीन मामला चूँकि पुलिस से जुडा है लिहाज़ा कोई भी पुलिस अधिकारी इस पर मुह नहीं खोल रहा है...मेडिकल में यह तो साफ़ हो गया कि ये नशे में है...लेकीन यह ड्यूटी पर है या नहीं इस पर कोई भी बात करने से बच रहा है.. लिहाज़ा अब पुलिस के आलाधिकारी इस पर क्या करवाई करते है यह देखना बाकी है..
Anil Attri Delhi...............

No comments:

Post a Comment