Wednesday, September 22, 2010
बच्चे पानी से तेरकर घर से बाहर आ रहे हैं
दिल्ली के यमुना के पास बसे निचले इलाकों का बुरा हाल हैं कहीं यमुना का पानी तो कहीं.. यमुना में गिरने वाले नाले बंद कर देने से इनका पानी कालोनियों में जा घुसा ..पानी इतना चडा की बाड से भी बदतर हालात..यही हाल हैं वजीराबाद के पास बसे संगम विहार का यहाँ गलियों पांच पांच फीट तक पानी चढ़ आया हैं लोगों की गर्दन तक पानी बिना इधर यमुना टूटे इन लोगों को किश्तियों का सहारा लेना पड़ रहा हैं ..बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं .कई लोग गाँव से पलायन कर चुके हैं ..अभी भी पानी की निकासी का कोई उपाय नही ...इस संगम विहार के लोग नरक का जीवन जी रहे हैं ...
ये हाल बाड से नही ...ये गलिया पानी से लबालब भरी हैं ..गर्दन तक पानी..... बच्चे पानी से तेरकर घर से बाहर आ रहे हैं ..दरअसल यमुना का जल सत्तर बदने से उसमें गिरने वाले नाले बंद कर दिए गये हैं ..और नालों का पानी ओवर फ्लो होकर गावों में घुस आया और इसी पानी ने ये हाल किया हैं ..यहाँ लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं ....गलियों में किस्तियाँ चल रही हैं ....घरों में अन्दर देखिये किस कद्र पानी घुस आया ..मजबूरन यहाँ के काफी लोग तो गाँव छोड़ पलायन कर गये ...लेकिन यदि लोगों की माने तो यदि प्रशासन चाहे तो यहाँ समाधान हैं ..पाइपों के जरिये ये पानी बाहर खुले में फेंका जा सकता हैं इस कारण ये लोग पन्द्रह दीन से प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं की इनके यहा इंजन से पानी बाहर फेकें ..प्रशासन ने इनके लिए चार इंजन मंजूर किये लेकिन कई दिन हो गये ये इंजन अब तक यहाँ नही पहुचे ...इंजन के ऑर्डर इनके पास हैं लेकिन इंजन बिच रास्ते गायब हो गये ..
डेंगू व मलेरिया का खर पूरे गाँव में डेंगू से मोत भी इस गाँव में हो रही हैं .....और इस पानी में जहरीले सांप भी निकल रहे हैं ..घर गिरने के कगार पर हैं ...कई लोग घर गिरने की हालात में भी यहाँ रहने को मजबूर हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं ...इनकी शिकायत हैं की राजनेता वोट लेने तो चले आते हैं पर अब आज तक एक भी नही आया ...बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं ..और इस प्राइवेट स्कूल को ही देखिये इसके आगे कितना पानी चढ़ आया कोई बच्चा डूब भी सकता हैं ...लोग गंदे पानी की वजह से यहाँ छतों पर भी खाना नही खा पा रहे हैं ...
अब इन गरीबों को अपने आशियाने बचाने के लिए सरकार के मात्र चार पम्पों का इन्तजार हैं पर सरकार इन्हें चार पम्प भी नही दे पा रही हैं ....आज फिर एम् पी साहब व दी से साहब ने चार पम्प का आश्वाशन दिया पर हर रोज की तरह अब तक कोई पम्प यहाँ नही पहुचा हैं ...
अनिल अत्तरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
its a natures fury
ReplyDelete