Tuesday, August 17, 2010
डेंगू का प्रकोप दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है...
डेंगू का प्रकोप दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है...सरकार चाहे जो दावे करे लेकीन डेंगू के मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों से शायद कहीं ज्यादा है...इसकी बानगी अशोक विहार फेज- 4 की बुनकर कोलोनी है...करीब एक हज़ार घरों की आबादी वाली इस कोलोनी में डेंगू के मरीजों की सरकारी संक्या ही 30 से ज्यादा है...जबकि स्थानीय लोग इससे कहीं ज्यादा डेंगू के मरीजों के होने का दावा कर रहे है...इस कोलोनी में इतनी संख्या में मरीजों के बढ़ती संख्या वजह कॉमन वेल्थ खेलों के चलते हो रहे निर्माण कार्य है...तो वहीँ कोलोनी के साथ बन रहे बड़े सरकारी अस्पताल में जमा पानी भी लोग बता रहे है...
इस धुएं को देखारकर आप यह अनुमान न लगायें की यहाँ कहीं आग लगी है...दरअसल यह अशोक विहार फेज ४ स्थित बुनकर कोलोनी में बढ़ाते डेंगू के मरीजों से स्थानीय लोग ही दहशत में नहीं है नगर निगम की भी नींद उड़ गयी है...करीब एक हज़ार घरों की इस कोलोनी में डेंगू के 30 मरीज मिले है.....30 की संख्या तो मलेरिया विभगा ही बता रहा है जबकि यह संख्या इसके कहीं ज्यादा है...यही कारण है की नगर निगम का मलेरिया विभाग यहाँ पिछले करीब पॉँच दिनों से डेंगू के लार्वा के खटम के अभियान पर है...सुबह से ही इस कोलोनी में इस्सी तरह रोज धुँआ ओर दावा छिडकी जा रही है...नगर निगम का मलेरिया विभाग खुद मान रहा है की डेंगू के मरीजों की यह संख्या काफी ज्यादा हो सकती है..
Deगू ने इस कोलोनी में इतनी दहशत फैला डी है की लगो अपने रिश्तेय्दारोंके यहाँ जाकर भी रहने लगे है...ऐसी परिवारों की संख्या भी कम नहीं है जिनके घर में कई कई सदस्य डेंगू के शिकार हो चुकें है...नगर निगम इस तरह दवा छिड़कने ओर धुँआ छोड़ने के अलावा डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आस पास कोई साधन नहीं है....इतनी ज्यादा तादाद में डेंगू होने के वजह स्थानीय लोगों के साथ साथ नगर निगम के अधिकारी भी इसका ठीकरा इस कोलोनी के साथ बन रहे दीप चंद बंधू मेमोरियल अस्पताल में जमा पानी को दे रहे है..
जाहिर है इस साल शायद दिल्ली में रेओक्र्द तोड़ डेंगू के मरीज मिलें...वजह साफ़ है जीतनी तादाद में दिल्ली में कॉमन वेल्थ खेलों के लिए निर्माण कार्य हुए है...जितने बड़ी तादाद में गैर योजनागत ओर गैरजरूरी काम हुए है उससे पुरी दिल्ली को गड्डों ओर मलबों के शहर में तब्दील कर दिया है...जिनमे जमा पानी डेंगू के लार्वा को जन्म दे रहा है....इस कॉमन वेल्थ खेल की खामिया अब कॉमन आदमी के कष्ट कर कारण बन रही है...
अनील अत्तरी दिल्ली ...........
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment