Wednesday, May 26, 2010

नोकारानी ने जेसे ही दरवाजा खोला दो नकाब पोश अन्दर घुसे और नोकरानी की गर्दन पर चाकू लगा दिया

आज फिर दिन दहाड़े देश की रास्ट्रीय राजधानी मै हुई लूट .........लूट ली गई मेहनत की कमाई ....उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर के एल ब्लोक के एक सो इकतालीस नबर के मकान मै जहा एक बिजनिस मेन महेश अपने दो बेटों राजकुमार व सुधीर के साथ रहते है ..राजकुमार दीनदयाल अस्पताल मै डॉक्टर है और ड्युरी पर गये थे राजकुमारर अविवाहित है घर पर राजकुमार के भाई सुधीर की पत्नी थी व उसका छोटा सा बेटा व एक नोकरानी ....महेश व उसकी पत्नी कही दिल्ली से बाहर गये है ... आज दोपहर बारह बजे के करीब दो युवकों ने डोर बेल बजाई घर की नोकारानी ने जेसे ही दरवाजा खोला दो नकाब पोश अन्दर घुसे और नोकरानी की गर्दन पर चाकू लगा दिया बाईट - कनिमा ( नोकरानी )- टेक्स्ट - मेने दरवाजा खोला दो नकाब पोश अन्दर घुस आये और चाकू लगा दिया .............. .वी ओ २ .घर पर दूसरी महिला और एक डेड साल का बच्चा पुष्कर भी थे ..इन तीनो को चाकू की नोक पर एक कमरे मै बंद कर दिया ...और चाबी मांगी न देने पर बच्चे को मार देने की धमकी दी ..बच्चे की दमकी से डरकर मकान मालकिन नने चाबी दे दी .........और फर्स्ट व सकेंड फ्लोर के इस माकन को खंगाल मारा ....जेवेलारी व केश लेकर ये लोग फरार हो गये ... ज्यादा सामान इस महिला की सास माँ का गया है जो दिल्ल्ली से बाहर है इसकारण ये आकलन नही हो पाया है की लूट कितने रूपये की हुई ..लेकिन इतना तो साफ है की चार या पाच लाख से कम की नही ........... बाईट - मोनिका ( मालकिन ) टेक्स्ट -सब लोग बाहर थे वो अन्दर आये राजकुमार को पूछा ..और पूछा मेरा राजकुमार का क्या रिश्ता है .मेने कहा मै उसकी भाभी हूँ ..फीर चाबी मांगी कहा चाबी दो वरना बच्चे को मार देगे ..नोकारानी बिच मै आई तो उसको भी मारा .. - वी ओ ३ - इस लूट को अंजाम देने का एक कारण आपसी रंजिस भी हो सकता है ..क्योकि लूटेरे बार बार डॉक्टर राजकुमार का नाम लेकर गाली दे रहे थे ..लेकिन नक्लाब पोश होने के कारण महिला पहचान नही पाई .....इस घटना ने दीली पुलिस की एक बार फिर पोल खोल दी ..पिछले महीने भी इसी इलाके गुलाबी बाग़ मै मै घर के अन्दर एक बच्चे की गर्दन पर चाकू रख लूट की थी लेकिन पुलिस वो मामला भी नही सुलझा पाई है ..अब कराइम टीम अपनी जाच कर रही है ....सराय रोहिला थाना अपनी जाच कर रहा है ..पर अभी तक सुराग कोई नही ....... अनिल अत्तरी

2 comments:

  1. निश्चय ही दिल्ली में अपराधियों को कमजोड और नाकाबिल दिल्ली पुलिस का कोई डर और भय नहीं है और न ही इस देश के प्रधानमंत्री को कोई चिंता है दिल्ली की कानून व्यवस्था का / ऐसे में हमसब को एकजुट होना पड़ेगा ऐसे अपराधियों के खिलाप /

    ReplyDelete
  2. निश्चय ही दिल्ली में अपराधियों को कमजोड और नाकाबिल दिल्ली पुलिस का कोई डर और भय नहीं है और न ही इस देश के प्रधानमंत्री को कोई चिंता है दिल्ली की कानून व्यवस्था का / ऐसे में हमसब को एकजुट होना पड़ेगा ऐसे अपराधियों के खिलाप /

    ReplyDelete