Sunday, May 30, 2010

चोरों ने घर की आलमारी तोड़ हाथ साफ़ कर पुरे घर को आग लगा दी...

---------- Forwarded message ---------- From: anil attri Date: 2010/5/30 Subject: Script....चोरो ने आग अन्दर के कमरे में लगाई..जहाँ से वह पुरे फ्लेट में पहुच गयी...पंखे तक जलकर लटक गये To: hinput@ndtv.com, rajnishk@ndtv.com घरों में चोरी कर आग लगाने वाले गिरोह का कहर लगता है अभी कम नहीं हुआ है..अशोक विहार फेज 4 में एक परिवार को अपनी रिश्तेदार की शादी में जाना महंगा पड़ा..चोरों ने घर की आलमारी तोड़ हाथ साफ़ कर पुरे घर को आग लगा दी... वी-ओ-१ अशोक विहार में फेस के दिल्ली प्रशासनिक फ्लेट में लगी यह आग केवल आग लगाने की घटना नहीं है...बीती रात चोरों ने इस घर में चोरी कर इस घर को आग के हवाले कर दिया...फ्लेट में रहने वाली आशीष टोपो और उनकी पत्नी अभय तोपों बच्चों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ शादी में गयी हुयी थी ...केवल दो घंटे बाद ही जब वे वापस आये तो देखा की उनके घर का दरवाजा बहार से खुला है...दरवाजा खोलकर जब वे अन्दर घुसे तो पुरा घर धुँएं से भरा हुआ था...फायर की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तो देखा उनके घर की आलमारी भी टूटी पड़ी है..पुरा घर जलाकर राख हो चुका था..अभय तोपों तीस हजारी कोर्ट में रीडर का काम करती है..उनकी आलमारी में कीमती सामन रूपए के अलावा ऑफिस के जरूरी कागजात भी रखे हुए थे.. बाईट---मिसेज अभय टोपो ( फ्लेट मालकिन ) ( हम किसी रिश्तेदार के यहाँ शादी में गयी..करीब 12 बजे जब हम वापस आये तो देखा घर के बहार का दरवाजा खुला है..ताला तोडा गया था..अन्दर काफी धुँआ था...आलमारी टूटी हुयी थे..पुरा घर जलकर राख हो गया...ऑफिस के जरूरी कागजात भी थे..) वी-ओ-२ आशीष टोपो अपने घर की चंद बाकि बची आलमारी को खोलकर देख रहे है की कहीं शायद कुछ बचा हो..लेकिन सिवाए एक दो कपड़ों के घर का कोई भी सामना नहीं बचा...दिल्ली प्रशासन आवासीय कोलोनी के तीसरी मंजिल पर आग लगी... फायर को इसकी सूचना साढे १२ बजे मिली..फायर की दो गाड़ियों ने आग पर जल्द ही काबो पा लिया..उन्हें भी घर के बहार का दरवाजा खुला मिला... बाईट---जिले सिंह ( फायर ऑफिसर ) वी-ओ-३ चोरो ने आग अन्दर के कमरे में लगाई..जहाँ से वह पुरे फ्लेट में पहुच गयी...पंखे तक जलकर लटक गये...घर में राखी कुसरी टेबल..पंखे, ऐसी, बेड, फर्नीचर कुछ नहीं बचा...इस घटना से पुलिस का परेसान होना भी वाजिब है...इस वारदात को देखकर लगता है की दिल्ली में घर चोरी करके आग लगाने वाला गिरोह या तो अभी भी सक्रीय है या फिर और पेशेवर गिरोह भी अब ऐसा ही करने लगें है... Anil Kumar Attri

No comments:

Post a Comment