Sunday, May 23, 2010

रेसलिंग ऑन बेल्ट में भारत ने पहली बार जीता पदक

alysh रेसलिंग ऑन बेल्ट में भारत ने पहली बार जीता पदक
एलियाश फैडरेशन ऑफ़ इंडिया ने दी बधाई

दिल्ली/ रशिया में हो रही एलियाश रेसलिंग ऑन बेल्ट प्रतियोगिता में भारत ने भी पहली बार झंडा बुलंद किया है/ इस अंतरार्ष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार भाग लिया है. इसमें भारत की और से कुल चार पहलवान रशिया गए जिअनें अभिमन्यु ने ब्राउन बेल्ट जीता है जबकि शुशील उर्फ़ राहुल को पांचवा स्थान मिला है. एलियाश फेडरशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव एसीपी प्रेमनाथ ने कहा कि जैसे ही रसिया से उन्हें आज शाम यह समाचार मिला तो फेडरशन कि ख़ुशी का ठिकान नहीं रहा. भारत ने पहली बार इस राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लिया. अनुभव कि कमी थी बावजूद इसके हमारे पहलवानों का काम संतोषजनक रहा.प्रधान यूपी सिंह और चैयरमेन दिल्ली पुलिस के सयुंक्त आयुक्त कर्नेल सिंह ने कहा कि ये सब पहली बार इस तरह कि कुश्ती में गये. इनके साथ दो कोच रोशन लाल और विक्रम कुमार ने जैसे ही यह सूचना दी तो उन्होंने फोन पर ही उन्हें बढ़ायी दी. इस तरह कि कुश्ती में बेल्ट पकड़कर लड़ा जाता है.

एसीपी प्रेमनाथ---
महासचिव ---Alyash Fedration of India
9818914466

No comments:

Post a Comment