Saturday, November 28, 2009

HINDI BHASHA PRIWAR OR BOLIYAA..अनिल कुमार अत्री... भारत के भाषा परिवार...भारोपीय भाषा परीवार

भारत में चार भाषा परिवारों की भाषा बोली जाती हैं पर मुख्य रूप से दो ही भाषा परिवार हैं-
1. भारोपीय भाषा परीवार - अग्रेजी , हिन्दी , जर्मन , फ्रेंच , इटालिसन , उर्दु आदि।
2. द्रविड़ भाषा परिवार - तमिल , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम ।
3 आग्नेय भाषा परिवार ।
4 तिब्बत बर्मी भाषा परिवार ।
हि्न्दी भारोपीय परिवार की भाषा है। आगे हिन्दी की पाँच उपभाषायें हैं-

1. पुर्वी हिन्दी
2. पश्चिमी हिन्दी
3. राजस्थानी हिन्दी
4. पहाड़ी हिन्दी
5. बिहारी हिन्दी

आगे चलकर इन उपभाषाओं की अपनी बोलियाँ हैं-

1. पुर्वी हिन्दी- (1) अवधी (2) वघेली (3) छतीसगढी।
2. पश्चिमी हिन्दी - (1) खड़ी बोली या कौरवी (2) ब्रज (3) हरियाणी (4) बु्न्देली (5) कन्नोजी ।
3. राजस्थानी हिन्दी - (1) मारवाड़ी ( पश्चिमी राजस्थानी ), (2) जयपुरी ( पूर्वी राजस्थानी), (3) मेवाती (उत्तरी राजस्थानी),(4)
मालवी (दक्षिणी राजस्थानी) ।
4. पहाड़ी हिन्दी - (1) गढवाली, (2) कुमायुँनी , (3) नेपाली।
5. बिहारी हिन्दी - (1) भोजपुरी , (2) मगही , (3) मैथिली।

जयहिन्दी........
अनिल कुमार अत्री...

2 comments:

  1. बहुत बडिया जानकारी है शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. अच्‍छी जानकारी .. धन्‍यवाद !!

    ReplyDelete