Monday, August 24, 2009

आपकी गाड़ी चलते चलते अचानक रुक जाए और पेट्रोल भी पूरा हो तो चोकिये नही





आपकी गाड़ी चलते चलते अचानक रुक जाए और पेट्रोल भी पूरा हो तो चोकिये नही .. वजह हो सकती हें मिलावटी पेट्रोल ... जी हाँ आपकी गाडी कमाई से खरीदी गई आपकी प्यारी गाडी का इंजन हो सकता हें जाम .... जी हाँ देश की राजधानी दिल्ली में नकली ...मिलावटी पेट्रोल का कारोबार धड्ले से जारी हें .. बिना पेट्रोल पम्प के सही पेट्रोल बेचना भी गेर कानूनी हें पर राजधानी में तो मिलावटी पेट्रोल गली कूचों में खुले आम बेचा जा रहा हें ... आज ham दिखा रहा हें वही नकली पेट्रोल के अड्डे जो प्रसाशन को दिखाई नही देते
ये बाजार हें उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के इब्राहिमपुर नथुपूरा इलाके का यही पर मात्र सो मीटर की दुरी पर हें पुलिस चोकी ... यहा तेनात रहते हें तिन से चार पुलिस वाले ... पर इसी पुलिस चोकी के पास बिक रहा हें ये मिलावटी पेट्रोल ... एक नही यहा इसी अकेले बाजार में हें तीन मिलावटी तेल के अड्डे .. ये देखिये यहा सरे आम मेज तेल की केन दूकान के आगे लगाकर बेचा जा रहा हें मिलावटी तेल .........
आम लोगों को पता नही होता की इस पेट्रोल में मिला होता हें .. थीनर , क्रोसिन ( मिट्टी का तेल ) जो कर देता हें आपकी गाडी के इंजन का काम तमाम ...........
पिछले दिनों इनके पास कई इसी गाडियां आई हें जो मिलावटी पेट्रोल से खराब थी
.... मिलावटी पेट्रोल से गाडी मिस्सिंग करने लगती हें , आयल खाने लगती हें , मोटर खराब हो जाती हें , इंजन वीक हो जाता हें ....
इस इनोवा गाडी को ही देखिए हेमंत कुमार को कई बार बिच रास्ते फूट्क्ल लोगो से पेट्रोल डलवाया था
.. इन्हें पता नही था जो तेल ये देर सवेर मजबूरी में डलवाते हें वो इनके इंजन को धीरे धीरे तबाह कर रहा हें .....और आखिर इनकी गाडी गई इस वर्कशॉप तक .. वर्कशॉप में बताया गया की खराब पेट्रोल के कारण आपकी गाडी के पिस्टन इंजन मोटर खराब हो गई हें करब बीस हजार का बिल बनेगा .....
ऐसा ही हाल हें राजेश की हुंडई गाडी की .... इन्हें भी अपनी गाडी बार बार यहाँ इस गेराज में लानी पडती हें .. और शिकायत मिलती हें खराब पेट्रोल ..........
यही इलाका देखिये .. सरूप नगर थाने की पुलिस चोकी से मात्र सो मित्र की दूरी पर हो रहा हें ये कारोबार .. यहाँ ये पुलिस वाले भी घूमते रहते हें पर इन्हें ये अवेध कारिबार दिखाई नही देता दिखाई नही देता इसका कारण साफ हें ............ पुलिस भी कही कही इन लोगो से मिली हें तभी तो ये अपने कई खर्च बताते हें .... ये लोग इतना भी मानते हें की काम गलत हें .. गेर कानूनी भी हें .. फिर भी लगातार जारी हें ...
अब जरूरत हें लोग खुद सावधान हो जाए . बीच रास्ते पेट्रोल खत्म होने पर चाहे दूर ही जाना पडे .. भले ही टाइम ज्यादा लग जाए पर अली कूचे का मिलावटी पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पम्प से बचे .... सही जगह से ही पेट्रोल खरीदे .......

No comments:

Post a Comment